Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सभी सड़क निर्माण के पूरे होने पर बदलेगी मांडर की तस्वीर और तक़दीर : शिल्पी नेहा तिर्की

Share the post

मांडर और चान्हो प्रखण्ड में अनेक पथ निर्माण योजनाओं और विशेष मरम्मति कार्य का शिलान्यास

रांची 13 अक्टूबर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि सम्पूर्ण मांडर विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गयी अनेक विकास योजनाओं एवं पथ निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद सम्पूर्ण मांडर विधानसभा क्षेत्र की न केवल तस्वीर बदलेगी बल्कि तक़दीर भी बदल जायेगी. उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण भाई-बहनों के जीवन में खुशियाँ समेटना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे हमेशा इसके लिये योजनायें और रणनीति भी बनाती हैं. श्रीमती तिर्की ने कहा कि मांडर को झारखण्ड का सबसे विकसित और आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की उनमें क्षमता है और वे अपनी योजनाओं को ज़मीन पर उतारकर ही रहेंगी.


श्रीमती तिर्की ने कहा कि अच्छी सड़कों से ही विकास की उस ऊंचाई पर पहुँचा जा सकता है जहाँ उसका प्रभाव सभी लोगों के जीवन पर पड़ सके. उन्होंने कहा कि अनेक योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन से सम्पूर्ण मांडर के विकास को गति मिलेगी.
आज अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं एवं पथ निर्माण कार्यों के शिलान्यास के लिये आयोजित अनेक समारोह में अपने सम्बोधन में श्रीमती तिर्की ने कहा कि समस्याओं के समाधान में अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से वे यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि एक-एक मिनट और प्रत्येक दिन का विकास के हित में पूरा सदुपयोग हो.


आज आयोजित विभिन्न समारोहों में चान्हो प्रखण्ड के एन.एच. 75 से बुची पुल तक के पथ की विशेष मरम्मति कार्य का शिलान्यास श्रीमती तिर्की ने किया. इसके साथ ही चान्हो प्रखण्ड के ही एन.एच. 75 से पादुक खखराटांड तक के पथ की विशेष मरम्मति कार्य, बरहे से कैम्बो पुल तक के पथ की विशेष मरम्मति कार्य, एन.एच. 75 से चोरेया रोड भाया करकट तक के पथ की विशेष मरम्मति कार्य और एन.एच. खेलारी रोड चोरेया मोड़ से तरंगा तक के पथ की विशेष मरम्मति कार्य का शिलान्यास श्रीमती तिर्की ने किया.


आज ही मांडर प्रखण्ड के एन.एच. 75 से मलटोली तक के पथ की विशेष मरम्मति कार्य का शिलान्यास भी मांडर विधायक ने किया. इसके अलावा मांडर प्रखण्ड के ही मुड़मा चौक से बड़गडी तक और बंझिला पंचायत अंतर्गत बुढ़ाखुखरा से गोरे तक के पथ की बहुप्रतीक्षित विशेष मरम्मति कार्य का शिलान्यास भी श्रीमती तिर्की ने किया. सभी शिलान्यास कार्यक्रमों में उन्होंने समय पर कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया.
आज के विविध कार्यक्रमों में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं के साथ ही ग्रामीणों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही।।।

Leave a Response