एजाज़ और कफील की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर

मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में खेले जा रहे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच कल सुबह सात बजे

मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में खेले जा रहे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच कल सुबह सात बजे से चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में खेला जाएगा जहां पहले सेमी फाइनल में पूर्व चैंपियन अतीक अहमद कुस्सु की जोड़ी का मुकाबला जोश से भरपूर युवा खिलाड़ी सुशांत और पार्टनर परवेज़ से होगा जबकि दूसरे सेमी फाइनल में वर्तमान चैंपियन डॉ शेरान अली अपने जोड़ीदार असजद खान के साथ मिमशाद और उनके पार्टनर इरशाद को टक्कर देने उतरेंगे । इसके पूर्व आज के पहले मैच में कफील खान के जोड़ीदार एजाज़ आलम का सामना डॉ शेरान अली और पार्टनर असजद खान से हुआ जहां कफील खान और एजाज़ आलम की जोड़ी एक तरफा हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर ही गई, वहीं आज के दूसरे मुकाबले में मिमशाद और इरशाद की जोड़ी अनुभवी मकबूल और नसीम की जोड़ी को हरा कर फाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली,
