All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

एजाज़ और कफील की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर

Share the post

मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में खेले जा रहे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच कल सुबह सात बजे

मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में खेले जा रहे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच कल सुबह सात बजे से चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में खेला जाएगा जहां पहले सेमी फाइनल में पूर्व चैंपियन अतीक अहमद कुस्सु की जोड़ी का मुकाबला जोश से भरपूर युवा खिलाड़ी सुशांत और पार्टनर परवेज़ से होगा जबकि दूसरे सेमी फाइनल में वर्तमान चैंपियन डॉ शेरान अली अपने जोड़ीदार असजद खान के साथ मिमशाद और उनके पार्टनर इरशाद को टक्कर देने उतरेंगे । इसके पूर्व आज के पहले मैच में कफील खान के जोड़ीदार एजाज़ आलम का सामना डॉ शेरान अली और पार्टनर असजद खान से हुआ जहां कफील खान और एजाज़ आलम की जोड़ी एक तरफा हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर ही गई, वहीं आज के दूसरे मुकाबले में मिमशाद और इरशाद की जोड़ी अनुभवी मकबूल और नसीम की जोड़ी को हरा कर फाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली,

Leave a Response