झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में निर्णय, मांगें पूरी नहीं हुई तो महासंघ राज्य कर्मियों के हित में आंदोलन करेगा


आज दिनांक 7/12/25 को झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर की अध्यक्षता में सर्वे मैदान कचहरी परिसर रांची में 1:00 बजे दिन से देर शाम तक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि महासंघ के द्वारा सरकार को समर्पित 11 सूत्री लंबित चिरकालीन मांग को सरकार शीघ्र पूरा करें अन्यथा महासंघ बाध्य होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया। महासंघ के महासचिव साहेब राम भोक्ता ने कहा कि कर्मचारियों के मांगों को सरकार शीघ्र पूरा करे क्योंकि राज्य के राज्यकर्मी अपनी मांगों के लिए बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने कहा कि अगर शीघ्र हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है तो बाध्य होकर नए साल में महासंघ आंदोलन करेगी जिसके लिए सभी राजकर्मियों को तैयार रहना होगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हम शिक्षक,कर्मचारी एवं पदाधिकारी सभी पूरी तरह एकजुट और एक साथ हैं। आज के इस बैठक में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर, महासचिव साहेब राम भोक्ता, सम्मानित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, संयुक्त महासचिव आतिश झा, राज्य सचिव रामसेवक महतो, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार महतो ,संरक्षक विजय कुमार सिंह एवं जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी नेता शामिल थे








