भाजपा ने अगर हम पर भरोसा जताकर विधानसभा चुनाव में प्रत्यासी के रूप में खड़ा करें तो मैं निश्चित तौर पर जीत कर दिखा दूंगी
भाजपा नेता स्वर्गीय जीतराम मुंडा की पत्नी गायत्री मुंडा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मेरे पति के अधूरे सपनों को पूरा करना मेरा दायित्व हैं :गायत्री मुंडा
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-भाजपा आदिवासी जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय जीतराम मुंडा की पत्नी गायत्री मुंडा ने बृहस्पतिवार को ओरमांझी टोल प्लाजा पिस्का के समीप भारती होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया,जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बतायी कि मेरे पति का हत्या 3 साल पूर्व हुआ था,वह भाजपा के कार्यक्रम से लौट रहे थे,उन्हें गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, मैं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए राजनीतिक में कदम रखी हूं, समाज हित के लिए मेरे पति ने जो जनकल्याण कार्य किये हैं वह किसी से छुपा नहीं है, मैं भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं, मेरे पति ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व को जो उन्होंने अधूरा छोड़ गए हैं उसे पूरा करने की सोच के साथ में भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने का निर्णय लिया हुँ,मेरे पति के हत्या के बाद मेरे घर पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं ने हमें हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया था,खुद पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,रघुवर दास बाबूलाल मरांडी वर्तमान के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद आदित्य प्रसाद साहू रामटहल चौधरी सहित आनेको नेताओं का हमें आशीर्वाद मिला था
, इस उम्मीद और विश्वास के साथ में आगे बढ़ रही हूं,मैं महिला सशक्तिकरण,समास के दबे कुचले लोगों को न्याय अधिकार दिलाने, विस्थापित लोगों को न्याय दिलाने, सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़े लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर लोगों का उन्नति करना मेरा उद्देश्य है,भारतीय जनता पार्टी मुझे पर भरोसा जताकर अगर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़ा करती है तो मैं निश्चित तौर से भाजपा को एक सीट दिलाने का काम करूंगा, भारतीय जनता पार्टी हमें जिस रूप में भी सेवा करने का अवसर दे उस रूप में मैं कार्य करने के लिए तैयार हूं, वहीं उन्होंने बताई कि समाज और लोगों को न्याय ओर दिलाने के लिए अगर हमें सीसीएल से नौकरी छोड़ने पड़े तो हम नौकरी तक छोड़ने के लिए तैयार है, वहीं उन्होंने कहीं कि हमारे पति के कार्यों से हमें समाज कल्याण करने का अनुभव है,मैं आज से ही भारतीय जनता पार्टी व समाज कल्याणकर में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए तैयार हूं, इस अवसर पर मुख्य रूप से रूपा देवी किरण देवी सुनीता देवी वैष्णो देवी सुषमा देवी लक्ष्मी देवी मंजू देवी ललिता देवी रेशमा देवी सहित अनेको लोग मौजूद थे।