All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने लॉन्च किया नया फंड; भारत के टॉप सेक्टर लीडर्स एक ही फंड में शामिल

Share the post

• 20 से ज्यादा प्रमुख भारतीय सेक्टर्स में होंगे फंड के निवेश
• निवेशकों को मिलेगा नियम-आधारित इक्विटी निवेश के जरिए लंबी अवधि में संपत्ति बढ़ाने का मौका
• इंडेक्स फंड, जो बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स के आधार पर निष्क्रिय तरीके से किया जाएगा मैनेज

रांची, दिसंबर 2025: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आईसीआईसीआई प्रू सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह नया फंड कंपनी के लोकप्रिय यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) के तहत आता है। इस फंड का उद्देश्य ग्राहकों को तैयार इक्विटी पोर्टफोलियो पेश करना है, जो भारत की अर्थव्यवस्था के 20 से अधिक प्रमुख सेक्टर्स में काम करने वाली टॉप कंपनियों में निवेश का अवसर देता है।

यह फंड खास तौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया है, जो इक्विटी में सरल और नियम-आधारित निवेश पसंद करते हैं। इससे उन्हें अलग-अलग स्टॉक्स चुनने की जरूरत नहीं होती और वे प्रत्यक्ष रूप से मार्केट में आगे चल रही कंपनियों में निवेश कर सकते हैं। यह लंबी अवधि के लिए कोर इक्विटी एलोकेशन बनाने और सेक्टर डायवर्सिफिकेशन के साथ मार्केट लीडर्स में झुकाव रखने वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त है।

आईसीआईसीआई प्रू सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड एक पैसिव, इंडेक्स-आधारित फंड है, जो बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स को ट्रैक करता है। नियमों के अनुसार कभी-कभी फंड को इंडेक्स में सभी स्टॉक्स में उनके इंडेक्स वेट के हिसाब से निवेश करने की अनुमति नहीं मिलती है, इसलिए कभी-कभी ट्रैकिंग एरर हो सकता है। इस इंडेक्स फंड के तहत मिलने वाले डिविडेंड्स को फिर से निवेश किया जाएगा, जिससे लंबी अवधि में ग्राहकों की फंड वैल्यू बढ़ने में मदद मिलेगी। इस फंड को कंपनी की 25वीं वर्षगाँठ के अवसर पर लॉन्च किया गया है। यह नया फंड निवेश के लिए खुल चुका है।

फंड अपनी कुल संपत्ति की 95-100% हिस्सेदारी उन इक्विटी स्टॉक्स में लगाएगा, जो बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स का हिस्सा हैं। वहीं 5% तक की राशि डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में रखी जाएगी, जिसमें डेट म्यूचुअल फंड यूनिट्स भी शामिल हैं, ताकि नियमों के अनुसार लिक्विडिटी की जरूरत पूरी हो सके। न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपए है और इसके बाद अतिरिक्त निवेश भी संभव है, स्टाम्प ड्यूटी लागू होने के अनुसार।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए श्री मनीष कुमार, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ने कहा, “आईसीआईसीआई प्रू सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड निवेशकों को भारत की लंबी अवधि की विकास क्षमता का फायदा उठाते हुए सरल और प्रभावी तरीके से संपत्ति बनाने का अवसर देता है। यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है, जो विभिन्न सेक्टर्स में लीडर हैं। 20 से ज्यादा सेक्टर्स की मजबूत मार्केट लीडर कंपनियों को एक ही नियम-आधारित पोर्टफोलियो में लाना, स्टॉक चुनने की जटिलता को खत्म करता है और साथ ही अर्थव्यवस्था की सबसे प्रभावशाली कंपनियों में विविध निवेश का अवसर देता है।”

Leave a Response