Jharkhand NewsRanchi News

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय ने यूनिसेफ के साथ मिलकर युवा जुड़ाव, बाल अधिकार और जलवायु परिवर्तनपर जागरूकता सत्र आयोजित किया

Share the post


रांची: इक्फ़ाई विश्वविद्यालय ने यूनिसेफ के साथ मिलकर युवा जुड़ाव, बाल अधिकार और जलवायु परिवर्तन
पर जागरूकता सत्र आयोजित किया।

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड ने यूनिसेफ के साथ मिलकर युवा जुड़ाव, बाल अधिकार और जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता सत्र आयोजित किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) रमन कुमार झा ने यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डॉ. कनिनिका मित्रा और यूनिसेफ झारखंड की टीम का स्वागत किया। उन्होंने यूनिसेफ के कामकाज के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से शहर में कूड़े के ढेर को साफ करने के लिए “ब्लैक सोल्जर फ्लाई प्रोजेक्ट” का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) जे.बी. पटनायक के स्वागत भाषण से हुई।

यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डॉ. कनिनिका मित्रा ने बच्चों के अधिकार पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। यूनिसेफ झारखंड की संचार विशेषज्ञ सुश्री आस्था अलंग ने युवा सहभागिता और बाल अधिकार पर जानकारी दी।

डीन (छात्र कल्याण) डॉ. एस. चौधरी ने यूनिसेफ की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ऋषि कुमार श्रीवास्तव, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रमुख ने बताया कि यूनिसेफ झारखंड और विश्वविद्यालय बहुत जल्द ही एक सहयोग पर काम करने जा रहे हैं।

कार्यक्रम में यूनिसेफ की ओर से श्री कुमार प्रेमचंद और सुश्री देबांजलि मंडल भी मौजूद थीं। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय झारखंड के संकाय, कर्मचारी और छात्रों ने कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

Leave a Response