Blog

लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए सुनील कुमार भूईयां समेत सैकड़ों लोग

Share the post

लोकहित अधिकार पार्टी (एलएपी) पलामु लोकसभा स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई ! पलामु जिला संयोजक अशोक प्रसाद साहू ने अध्यक्षता एवं गढ़वा जिला संयोजक रामभजन गुप्ता ने संचालन किया !

उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम उपस्थित रहें ! पलामु के वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कुमार भूईयां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी सामाजिक न्याय आधारित पार्टी है ! लोकसभा चुनाव में झारखंड के सभी 14 सीटों पर नामांकन हुआ था ! पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी में नामांकन रद्द हो जाने के कारण शेष 12 सीटों पर ही चुनाव लड़ पाये थे ! साधन-संसाधन और संगठन के अभाव में विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी सम्मानजनक वोट प्राप्त हुए ! अब संगठन विस्तार कार्य तेज गति से हो रहा है ! इसीलिए झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है

प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम ने कहा कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ कुछ सीटों को चिन्हित भी किया जा रहा है जहाँ जीत दर्ज किया जा सके ! पलामु लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास चल रहा है !

पार्टी में शामिल होने के बाद सुनील कुमार भूईयां ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी की विचारधारा सर्वसमाज के हितों में है ! इस विचारधारा को घर घर पहुंचाने की आवश्यकता है ! विधानसभा चुनाव में पार्टी का सिर्फ प्रदर्शन ही अच्छा नहीं रहेगा बल्कि कई सीटों पर जीत भी दर्ज करेंगे !

बैठक में मुख्य रूप से अजय पासवान , अनिल पासवान , सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता , प्रदीप गुप्ता , देववंश गुप्ता , अशोक राम , कन्हाई प्रसाद , चुनमुन साह , सिकंदर भूईयां , मन्टु भूईयां , चंदन भूईयां , देवनारायण भूईयां , प्रेम कुमार , श्याम किशोर , सुभाष कुमार , आदित्य गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहें !

Leave a Response