माननीय मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन ने परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक का भव्य उद्घाटन किया


परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष मो. इम्तियाज मुन्ना की अध्यक्षता में परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांटाटोली चौक पर नवनिर्मित परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक का भव्य उद्घाटन किया। उनके कारवां में रांची के लोकप्रिय उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा भी शामिल थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, ब्रिगेडियर राजकुमार ( सेना मेडल) एवं अतिथि के रुप में सिटी एसपी रांची अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी रांची,कर्णल हेम चन्द्र राजपूताना राइफल्स,कर्णल प्रकाश हेड क्वार्टर 23 इन्फैंट्री डीवीजन,कर्णल ज्योत्स्ना हेड क्वार्टर 23 इन्फैंट्री डीवीजन एवं आर्डिनेंस मुख्य रूप से शामिल हुए। उक्त अवसर पर कमिटी की ओर से सभी अतिथियों को शाल,बूके एवं माला देकर सम्मानित किया गया एवं सभी ने परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम ने किया। उक्त अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने परमवीर अब्दुल हमीद की जीवनी पर विस्तार से बताते हुए कहा कि वतन की राह में कुर्बान होने का जज्बा अगर सीखना है तो परमवीर अब्दुल हमीद की देश के प्रति दिए गए कुर्बानी को याद रखना होगा और हम सभी को उनसे सीख लेनी होगी। अपने सम्बोधन में श्रीमती माजी ने कहा कि उन्होंने एक साल पूर्व रांची की जनता से परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक के लिए किया गया वादा को पूरा किया है और आने वाले दिनों में जनहित में उनका सदा पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। सिटी एसपी रांची अजीत कुमार एवं ग्रामीण एसपी ने भी अपने सम्बोधन में परमवीर अब्दुल हमीद की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि शहीद कभी मरते नहीं हैं,वे अमर होते हैं।उनकी शहादत हमें देश के प्रति सच्ची वफादारी और कुर्बानी का जजबा सिखाता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम से परमवीर अब्दुल हमीद की रूह(आत्मा) को बेहद खुशी हुई होगी। सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने कहा कि हमें परमवीर अब्दुल हमीद के जज्बे को सलाम करते हुए उनकी कुर्बानी को याद रखना होगा और वतन पर मर मिटने के लिए सदा तैयार रहना होगा।यही परमवीर अब्दुल हमीद को सच्ची खेराजे अकीदत श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में इम्तियाज मुन्ना, अख्तर हुसैन अधिवक्ता,मो. इरफान,मो. साबिर, अकीलुर्रहमान,मो. इसलाम, आफताब आलम,नाजिमा रजा, यास्मीन प्रवीन,रीना,सज्जाद इदरीसी,मो. शकील , महफूज आलम,रंजय वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से शामिल थे।
