All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

होंडा मोटरसाइकिल ने अगस्त 2025 में कुल 534861 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की

Share the post

रांची, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2025 में कुल 5,34,861यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसमें 4,81,021यूनिट्स घरेलू बिक्री में और 53,840यूनिट्स निर्यात में शामिल हैं। एचएमएसआई ने जुलाई 2025 की तुलना में कुल बिक्री में 4प्रतिशत मासिक वृद्धि भी दर्ज की।
एचएमएसआई के 2025 अगस्त माह के मुख्य आकर्षणः
सड़क सुरक्षा: एचएमएसआई ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए देश के 12 नगरों में जागरूक कर युवाओं को जिम्मेदार सड़क व्यवहार से अवगत कराना रहा।
एचएमएसआई ने रांची में अपने सुरक्षा ड्राइविंग शिक्षा केंद्र की छठी वर्षगांठ मनाई। इसका उद्देश्य ज्ञान, जागरूकता और जिम्मेदार सड़क आदतों का उत्सव मनाना और व्यक्तियों को सड़क पर समझदारी से निर्णय लेने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था। इसके अलावा, कंपनी ने कई शहरों में नए बिगविंग आउटलेट्स की शुरुआत करके अपने प्रीमियम नेटवर्क का विस्तार किया।

Leave a Response