All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ऐतिहासिक समझौता

Share the post

ऐतिहासिक समझौता का यह दिन हमेशा HEC प्रबंधन एवं 50 दिनों से आंदोलनरत मजदूरों को स्मरण रहेगा,
लोकप्रिय खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप जी के नेतृत्व में HEC प्रबंधन समिति के निदेशक ( कार्मिक) श्री मनोज लकड़ा, निदेशक (उत्पादन) श्री बीएस गर्ग, वरीय उप महाप्रबंधक सह प्रभारी HMBP & FFP श्री अरविंद सिंहा , वरीय उपमहा प्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासनिक) लॉरेंस भेंगरा, मुख्य नगर प्रशासक विमल कुमार, वरीय प्रबंधक श्री राघवेंद्र प्रियदर्शी, औद्योगिक संपर्क विभाग श्री नरेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि श्री परमेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रभारी श्री अरुण कुमार, समाजसेवी पंकज कुमार, मजदूर नेता
रनत्थू लोहारा, आजाद,मोइन, अताउल्लाह ,वाई त्रिपाठी, प्रमोद कुमार सिंह, विजय साहू, शारदा देवी, राजेश शर्मा की उपस्थिति में प्रबंधन द्वारा सभी मांगों पर विशेष चर्चा हुई एवं लोकप्रिय विधायक के दबाव में प्रबंधन द्वारा सभी मांगों को प्रबंधन द्वारा मान लिया गया लिया एवं HEC मुख्यालय गेट पर निदेशक कार्मिक विधायक राजेश कच्छप संग आकर सभी हड़ताली मजदूरों को अपनी संवेदनशीलता प्रकट कर कल से सभी मजदूर को काम पर आने के लिए कहा और सभी ने उनका अभिवादन स्वीकार किया l

Leave a Response