BlogfashionJharkhand News

हायर मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी रांची ने सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रमुख लोगों को सम्मानित किया

Share the post

हायर मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित मौलाना अबुल कलाम आजाद जयंती शिक्षा दिवस के अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष (शासी निकाय) मोख्तार अंसारी एवं मौलाना आजाद कालेज के प्रिंसिपल डॉ. परवेज अख्तर ने संयुक्त रूप से सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम, झारखंड मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष शाहिद अय्यूबी, पार्षद नसीम गद्दी, मौलाना तौफीक कादरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो. नईम को शाल,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर मौलाना आजाद अवार्ड से नवाजते हुए वसम्मानित किया।

उक्त अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष (शासी निकाय) मोख्तार अंसारी एवं मौलाना आजाद कालेज के प्रिंसिपल डॉ. परवेज अख्तर ने कहा कि सर्वधर्म के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में उपरोक्त सभी लोगों को उत्कृष्ट सहयोग एवं सराहनीय भूमिका के फलस्वरूप सोसायटी द्वारा मौलाना आजाद डे के अवसर पर सम्मानित किया गया एवं आने वाले वर्ष में भी समाज हित में अच्छे कार्य करने वाले प्रबुद्ध लोगों को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त अवसर पर अब्दुल खालिक (नन्हू), परवेज आलम, महमूद आलम, अमानुल्लाह एडवोकेट, प्रोफेसर मालती शर्मा, परवेज अहमद,गुलफरा, खालिद अहमद,मो. फारूक सहित हायर मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी रांची एवं मौलाना आजाद कालेज रांची के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response