Ranchi Jharkhand

अल्पसंख्यकों का जो अधूरा काम है उसे आयोग पूरा करेगा: हिदायतुल्लाह

Share the post

रांची। झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी की अध्यक्षता में झारखंड सरकार में आयोग एवं बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों का सम्मान समारोह का आयोजन उनके आवासीय कार्यालय में भव्य तरीके से किया गया । इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ,उपाध्यक्ष शमशेर आलम, उपाध्यक्ष ज्योति मथारू, डॉक्टर एस एम तौसीफ, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रबिंद्र सिंह, झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी शामिल थे । सभी आयोग एवं बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्षों व पदाधिकारियों को शाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रांची शहर के विभिन्न समुदायों एवं विभिन्न अंजुमनों, संगठनों ,पंचायतें, संस्थानों के पदाधिकारीगण ने अपनी बातों से आयोग को अवगत कराया।

किसने क्या कहा :

कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग में सरकार के पहल से इसका गठन कर दिया गया है। इससे पहले भाजपा के ही लोग आयोग के अध्यक्ष होते थे और जिस कारण से अल्पसंख्यकों का काम नहीं हो पता था। लेकिन अब जब हम लोगों के काम करने का समय आया तो आप लोग देख रहे होंगे कि किस तरह से समन भेजा जा रहा है, डराया जा रहा है। लेकिन हम लोग डरने वालों में से नहीं है । जो जिम्मेदारियां मिली है उसे पूरा करेंगे । अभी वक्फ बोर्ड, मदरसा अकादमी सभी का गठन होगा। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए पहले भी काम करता था और जो जिम्मेदारी अब मिली है उसे भी करूंगा और आने वाले समय में भी जो बन सकेगा करूंगा। उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा समाज के लिए काम करना सबसे बड़ी चुनौती होती है और इसी चुनौतियों को हम पहले से करते आए हैं आगे भी करेंगे। झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि सरकार के लिए डुमरी उप चुनाव काफी कठिन था । एक तरफ भाजपा और केंद्र की सरकार झारखंड सरकार को समन भेज रही है, इडी से डरा रही है, तो वहीं दूसरे तरफ आजसू लगातार स्थानीय मुद्दों को लेकर हमलावर थी, उधर असदुद्दीन ओवैसी ने भी किसी तरह से कसर नहीं छोड़ रहे थे, बावजूद इसके जिस तरह से अल्पसंख्यकों और स्थानीय लोगों ने महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को सराहा , इसी का परिणाम डुमरी उपचुनाव की जीत है। वहीं मंच संचालन मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद और धन्यवाद ज्ञापन जमीयतुल कुरैश पंचायत के महासचिव परवेज कुरैशी ने किया। इस अवसर पर जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी, उपाध्यक्ष अफरोज लड्डन कुरैशी, राउप अंसारी,शकील खान हसीब खान , फारुख कुरैशी, मासूक कुरैशी, आमिर कुरैशी, प्रोफेसर कुद्दुस कुरैशी, प्रोफेसर रिजवान अंसारी,मो साजिद, इम्तियाज मुन्ना, फरहाद कुरैशी, सरफराज कुरैशी,आशिक कुरैशी, जाकिर काजी, एहतेशाम, आफताब, गुड्डू कुरैशी, लड्डन खान, नौशाद खान, मतीबुर,खालीद,रफीक, गुलाम मुस्तफा कुरैशी, नसीम,यासीन कुरैशी, इमरान हसन , सद्दाम कुरैशी, बसीर कुरैशी,अवधेश कुरैशी मुन्ना,साजाद, हाजी मिन्हाज सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Response