All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाज़ी मोख्तार अहमद ने रक्तदान-महादान किया।

Share the post

आज शोहदा-ए-करबला की याद में 3रे साल भी मोहर्रम की 17वीं को “लहू बोलेगा”रक्तदान संगठन रांची ने इस मोहर्रम में यह 3रा पुंदाग में हाज़ी ज़ाकिर हुसैन आवास कैंपस में वातानुकूलित बस में रक्तदान-महादान शिविर लगाया।

जिसमें अंजुमन इस्लामिया रांची अध्यक्ष नियमित रक्तदाता हाज़ी मोख्तार अहमद ने भी रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में पठान तंज़ीम रांची के कोषाध्यक्ष तौसीफ़ खान,लाइब्रेरियन नौशाद अंसारी समेत कुल 7 रक्तदाताओं ने रक्तदान-महादान किया।रक्तदान रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक को समर्पित हुआ और रक्तदान शिविर वातानुकूलित बस में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पुंदाग अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व झारखंड सरकारकर्मी हाज़ी ज़ाकिर हुसैन एवं संचालन 36 वार्ड समाजसेवी बिंदे मुंडा एवं धन्यवाद ज्ञापन पठान तंज़ीम के कोषाध्यक्ष सह समाजसेवी तौसीफ़ खान ने किया।

कार्यक्रम के सभी अतिथियों को बुके और लहू बोलेगा द्वारा शॉल देकर स्वागत किया गया।
रक्तदाताओं के लिए फ़ल,नाश्ता एवं कीरिंग दिया गया।

रक्तदान-महादान के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय उपाध्यक्ष जनाब शमशेर आलम,अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाज़ी मोख्तार अहमद,तेली समाज पुंदाग अध्यक्ष धनीनाथ साहू,पुंदाग अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष हाज़ी ज़ाकिर हुसैन,समाजसेवी 36 वार्ड पार्षद के प्रत्याशी बिंदे मुंडा,जमीतुल मोमिन पंचायत 84 के अध्यक्ष माज़िद अंसारी,रातू अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मो अनीसुर रहमान,साहित्यकार/लेखक/चिंतक एम.ज़ेड.खान,मदरसा हुसैनिया कडरू के जिम्मेदार कारी मो असजद,पुंदाग निवासी डॉ तंज़ील अंसारी,नया सराय मोमिन पंचायत के मास्टर सिद्दीक,पुरानी रांची मोमिन पंचायत के अध्यक्ष इज़हार अंसारी एवं हरीश अंसारी, दीपाटोली के समाजसेवी इऱफान खान,लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान,सूफ़ी पंचायत इदरीसिया के अध्यक्ष मो मन्नुवर भुट्टो,रिसालदार बाबा दरगाह के साज़िद उमर,पुंदाग यूथ वेलफेयर सोसाईटी के मो ख़ालिद गुड्डू,लहू बोलेगा के तौसीफ़ खान, नौशाद लाइब्रेरियन,समाजसेवी गुलज़ार अंसारी,मुर्तुजा अंसारी, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,असफ़र खान,मो बब्बर, नगड़ी अंजुमन के पूर्व सचिव मो शकील, शामिल थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि लहू बोलेगा द्वारा समाज में सराहनीय कार्य हो रहा है,हमलोग हर स्तर से साथ भी है और सहयोगी भी है।पुंदाग के जिम्मेदारों का शुक्रिया की उन्होंने लहू बोलेगा का दूसरा रक्तदान शिविर लगाया।

कार्यक्रम में “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन ने घोषणा किया कि अंजुमन इस्लामिया रांची अध्यक्ष नियमित रक्तदाता हाज़ी मोख्तार अहमद और रांची एसडीओ नियमित रक्तदाता आईएएस उत्कर्ष कुमार साहब को रक्तवीर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

…”लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची…
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Response