All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

हरचण्डा मोहर्रम मेला 7 जुलाई को,मेला की तैयारी को लेकर हुई बैठक

Share the post

ओरमांझी(मोहसिनआलम):ओरमांझी के हरचण्डा में लगने वाला मोहर्रम मेला इस वर्ष 7 जुलाई को धूमधाम से लगेगा,जिसकी जानकारी सेन्ट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सलीम अंसारी ने पत्रकारों को दी,वहीं उन्होंने बताया की हरचण्डा मोहर्रम मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित किया गया था,जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र के समाज सेवी व सेन्ट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सलीम अंसारी ने किया,सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सलीम अंसारी ने बताया की आगामी मुहर्रम मेला शांतिपूर्ण एकता व सदभाव के साथ मनाने के लिए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी अपने स्तर से तैयारी कर रही है,मेला में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन की मदद ली जाएगी,इस के अलावा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी अपने वालंटियर तैयार करेगी,जो सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे,कुटे में 6 जुलाई को ओरमांझी पूर्वी क्षेत्र का मोहर्रम मेला हैं,जिसको देखते हुए एक दिन बाद हरचण्डा मोहर्रम मेला का आयोजन किया गया हैं,मेला में अधिक से अधिक लोग आये इसकी कोशिश की जायेगी,मेला को लेकर प्रशासन को जानकारी दी जायेगी, ताकि मेला के दिन यातायात बाधित ना हो भीड़ भाड़ की व्यवस्था ठीक ठाक कर सकें, पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए निश्चित रहेगी,.वहीं उन्होंने बताया की हरचण्डा मेला में आने वाले गाँवो के खलीफा को अपील किया गया हैं की मेला में सही समय पर पहुंचे,जुलूस यातायात को बाधित न करें, जुलुस में शामिल होने वाले लोगों से कहा हैं की प्रशासन की मदद करते हुए सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार जुलूस में शामिल हो,एवं पारंपरिक हथियार के साथ जुलूस में शामिल हो.मेला में आने वाले लोगों का भव्य स्वागत पगड़ी बांध कर किया जायेगा,बैठक में पश्चिम सेन्ट्रल मोहर्रम कमेटी के सचिव जियाउल अंसारी ने बताया की हरचण्डा मोहर्रम मेला इस वर्ष धूमधाम से लगाया जायेगा,मोहर्रम मेला को बेहतर तरीके से सजाया जाएगा,मेला के दिन मेला टाड़ में हथियार के खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा, इसके अलावा मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों की सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा,

Leave a Response