All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

गुरुजी के संघर्ष और उनका झारखंड राज्य के प्रति समर्पण भुलाया नहीं जा सकता

Share the post

दुनियां में आने वाले हर उस जानदार को मौत आनी है पर कुछ समाज मे ऐसे व्यक्ति आते हैं जो कुछ कर जाते हैं और हमेशा के लिए मनमस्तिक के कैनवास में समां जाते हैं जन्मे हर इन्सान को मौत का स्वाद चखना है कुछ ऐसे लोग जिनकी जीवन शैली समाज के प्रति समर्पित रही उनमे से एक नाम झारखंड के जन नायक दिशुम गुरु श्री शिबू सोरेन जी का जाना हम सब के लिए आपूर्णिये छति है

वहीं दूसरी ओर पत्रकारिता के जगत में अपनी लेखनी से समाज को आइना दिखाने वाले कलम के योद्धाओं में से एक श्री हरी नारायण सिंह का जाना पत्रकारिता की दुनियां में ही नही समाजिक रूप से उनकी भागीदार साम्प्रदयिक सौहार्द के प्रति उनका समर्पण राजनीति की परिपक्ता हरि नारायण जी का जीवन उनकेअनुभावों,संघर्षों,और उनके उपलब्धियों का एक प्ररेणा दायक विवरण है वहीं दिशुम गुरु अपने युवा काल से ही संघर्षों,और चुनोतियों का वह सामना करते हुए राजनीति के छेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी झारखंड अलग राज्य उनके नेतवृत और संघर्ष से ही हमें प्राप्त हुआ जल,जंगल जमीन से लेकर गुरुजी के संघर्ष और उनका झारखंड राज्य के प्रति समर्पण रहती दुनिया तक भुलाया नहीं जा सकता है

एक राजनीतिक नायक का हम सबके बीच से जाना काफी कष्ट दायक है पूरा देश उनकी इस संघर्ष को नहीं भूल सकता उन्होंने देश विदेश में झारखंड को एक नई पहचान दी है हम उनके प्रति अपनी श्रद्धाजाली अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
अकिलुर्रमान
महा सचिव सेंट्रल मोहर्रम कमिटी राँची

Leave a Response