Blog

अतिथि शिक्षकों ने स्वर्गीय डॉ तस्नीमा परवीन को श्रद्धांजलि देकर आज भी अपना धरना जारी रखा

Share the post

रांची विश्वविद्यालय, रांची में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का पिछले 3 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। आज दिनांक 27/09/2024 को धरना प्रदर्शन की शुरुवात डॉ० तसलीमा परवीन (अतिथि शिक्षक, डोरंडा कॉलेज) को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर की गई। ज्ञातव्य हो कि उनकी मृत्यु 15 सितंबर 2024 को इलाज के दौरान हो गई थी, तस्नीमा परवीन को भी 16 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ था

भुगतान के लिए रांची विश्वविद्यालय में उन्होंने काफी लंबे समय तक संघर्ष किया अंततः मानसिक प्रताड़ना एवं विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर दुनिया छोड़कर चली गई।। इस पर निहारिका महतो ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थित है कि लोगों की मृत्यु हो जारी है लेकिन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा रांची विश्वविद्यालय को किसी की चिंता नहीं है।। वहीं दीपशिखा ने कहा कि हम लोग महिला होकर अपने काम किए हुए वेतन के लिए कब तक संघर्ष करेंगे, इस पर राज भवन भी गंभीर नहीं है।। आज के धरना में डॉ रीना कुमारी, डॉ जिज्ञासा ओझा, दीपशिखा,फरहत परवीन, विकास कुमार सूरज विश्वकर्मा रंजीत कुमार डॉक्टर सतीश तिर्की डॉ हैदर अली,डॉ विद्याधर महतो, डॉ शिव कुमार,आसिफ अली, आलोक कुमार, अरविंद प्रसाद,डॉ अभिषेक आर्यन, अर्चना शेफाली आदि 60 से अधिक अतिथि शिक्षक धरने पर मौजूद रहे।।

Leave a Response