रांची जिला जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत


जमीयत के मंच से मानवता की सेवा करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य: शाह उमैर
हाफिज मो आसिम के लिए तकमील हिफ्ज कुरान का आयोजन
रांची(आदिल रशीद) जमीयत उलेमा ए हिंद जिला रांची के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का आज 4 अगस्त 2025 को जमीयत उलेमा इटकी बलॉक ने भव्य स्वागत किया। फूल माला, गुलदस्ता, शॉल ओढ़ाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मदरसा दीनीया अरबिया गुलाम टोली इटकी में कारी तैयब के निगरानी में मजलिस इस्तकबालिया व जश्न तकमील हिफ्ज कुरान का आयोजन हुआ।

जमीयत उलेमा रांची जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कय्यूम कासमी और महासचिव हाजी शाह उमैर ने कहा कि जमीयत उलेमा ए हिंद झारखंड के मंच से मानवता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है। जिस मंच के लिए हमारे बुजुर्गों ने अद्वितीय बलिदान दिए हैं, उसी मंच से काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने राज्य भर के जमीयत के लोगों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि हमें भविष्य में भी अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाना होगा ताकि जमीयत का मिशन और आगे बढ़े।

जिन पदाधिकारियों का स्वागत किया गया उनमें मौलाना अब्दुल कय्यूम कासमी, हाजी शाह उमैर, हाजी मुस्लिम, हाजी एहसान, हाजी मोइन, मौलाना जाहिद, मौलाना अलीमुद्दीन, मौलाना रशीद, हाफिज तजम्मुल, हाफिज अब्दुल अजीज, मौलाना अबुल कलाम, क़ाज़ी उजैर, मुफ्ती सलमान कासमी, कारी सोहेब अहमद, मुफ्ती अबू ओबैदा, मुफ्ती हशमतुल्लाह, हाफिज आरिफ, पत्रकार आदिल रशीद है। हज़रत कारी सोहेब अहमद ने तकमील हिफ्ज कुरान मुकम्मल कराया।

मदरसा दीनीया अरबिया गुलाम टोली इटकी रांची के उप प्रिंसिपल कारी मुहम्मद तैय्यब के पुत्र हाफ़िज़ मो आसिम ने अपने दादा स्वर्गीय अब्दुल वाहिद ख्वाब को 12 वर्ष की आयु में सिर्फ 2 वर्ष में संपूर्ण कुरान को याद करने का सौभाग्य प्राप्त किया। नए हाफ़िज़ मो आसिम को सभी ने दुआओं के साथ तोहफा देकर सम्मानित किया।

मौके पर मो अकिल, मौलाना सईद अध्यक्ष जमीयत उलेमा इटकी, कारी अंसारुल्लाह, कारी इमाम, मो रकीब, अंजुम जमाल, हाजी कैसर, हाफिज वसीम, मौलाना अब्दुल माजिद, अब्दुर रशीद, इकबाल अंसारी, रुस्तम अंसारी, मो तैयब, मो सईद, असलम, मो अरशद, मो जहीर, मौलाना मुमताज़,

जिब्राइल अंसारी, मो अलाउद्दीन, कारी बरकतउल्लाह, हाफिज रिजवान, साजिद, हाफिज तस्लीम, हाफिज वसीम, मो शाहिद, मो इफ्तेखार, मो मुश्ताक, हाजी अलीम, मो तबरेज, उजैर पप्पू, शादाब अख्तर, नेसार आलम, मो इम्तियाज, आबिद पप्पू, मो कौसर, मो हसनैन, अबू तालिब, यासिर अरफात, शोएब अंसारी, निसार अंसारी, नईम अंसारी समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।









