माउंट कार्मल विद्यालय वार्षिक महोत्सव और साइंस एग्जीबिशन कम फूड फेस्ट का भव्य आयोजन
ओरमांझी(मोहसीनआलम):माउंट कार्मल विद्यालय में वार्षिक महोत्सव क़ा भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव में स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने विभिन्न मॉडल द्वारा अनेक संभावनाओं का प्रदर्शन किया। इस आयोजन की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोस्ट रेवरेंड डॉक्टर विंसेंट आर्चबिशप ऑफ रांची थे।
डॉ विंसेट आर्चबिशप ऑफ रांची ने बच्चों को अनुशासन के महत्व को विस्तृत रूप में व्याख्या की। मुख्य अतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन और बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। ICSE टॉपर प्रणीत कुमार को पुरस्कृत किया गया साथ ही बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड अभिनव कुमार को दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रेसिडेंट के रूप में रेवरेंट फादर मैथ्यू अरगड्डा मौजूद थे जिन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया। ओरमांझी बीडीओ ने बच्चों की सराहना की। उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में मेले का आयोजन किया गया जहां सभी अभिभावकों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठाया साथी बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार के खेल का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया एवं अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी में सभी मॉडल को देखकर सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में रेवरेंट फादर दीपक डायरेक्टर माउंट कार्मल स्कूल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बच्चों को उनके विज्ञान प्रदर्शनी के लिए प्रोत्साहित किया। सिस्टर ब्रिजिट प्रिंसिपल माउंट कार्मल स्कूल ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और बधाई दी। इस कार्यक्रम में अन्य का निर्माण व्यक्ति मौजूद थे। तोहिद अंसारी एमएलए शिक्षा विभाग रिप्रेजेंटेटिव ने कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों द्वारा बच्चों की प्रदर्शनी की सराहना की गई और विद्यालय द्वारा आयोजित मेले का आनंद उठाया गया। इस कार्यक्रम में सब कई सिस्टर और ब्रदर्स मौजूद रहे। निश्चल परिहार अरुण कुमार सत्येंद्र कुमार पूजा कुमारी अशोक कुमार असद शिव शंकर दत्त अभिलाषा कुजूर और विद्यालय के शिक्षकों ने अपना अहम योगदान दिया।