Ranchi Jharkhand News

रांची सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की तैयारी पूरी, घोषणा रविवार को

Share the post

रातू फूटकल टोली में कोर कमेटी की हुई बैठक, अल्पसंख्यक समाज का अपना प्रत्याशी मैदान मे उतारने की सहमति बनी

मुजफ्फर हुसैन, ब्यूरो:-

राँची लोक सभा सीट से कांग्रेस पार्टी के द्वारा दमदार प्रत्याशी न देने तथा पूरे प्रदेश के 14 लोक सभा सीट से एक भी सीट में किसी अल्पसंख्यक को प्रत्याशी नही बनाए जाने से अल्पसंख्यकों में कांग्रेस के प्रति भारी नाराजगी है। अल्पसंख्यक अपना अलग राह तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। इसी को लेकर गुरुवार को विकास नेवरी में तथा शुक्रवार को रातू फूटकल टोली में अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों की बैठक हुई। बैठक में राँची लोक सभा से अल्पसंख्यक समाज से एक अपना प्रत्याशी मैदान मे उतारने की सहमति बनी, जिसमें प्रत्याशी के रूप मे छह लोगो ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। जिसपर अन्तिम निर्णय रविवार को राँची अंजुमन मुशाफिर खाना में आयोजित बैठक पर लिया जाएगा और किसी एक प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। दरअसल मुस्लिम समाज के लोग कांग्रेस में शामिल हुए रामटहल चौधरी को राँची से टिकट देने के पक्ष में थे। इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रभारी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओ से मिले भी थे। शुक्रवार को रातू में हुई कोर कमेटी की बैठक में असफाक खान, मुन्तजिर अहमद रजा, आजम अहमद, एस अली, अताउल्लाह अन्सारी, मुस्तफा अन्सारी, जाकिर अन्सारी, इम्तियाज ओहदार, खालीक खान, मतीउर रहमान, नईम अखतर, शाहीद अयुबी, मो असलम, रहीम अंसारी, सलीम अंसारी, हैदर अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response