All India NewsBlogfashionhealthJharkhand News

फ्रेंड्स ऑफ़ वीकर सोसाइटी मैट्रिक में पास हुए छात्रों को हौसला अफजाई करेगी

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

मेरिट से पास हुए बच्चों की नामांकन का खर्च वहन करेगी

रांची : झारखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में मुस्लिम समुदाय के कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से, रांची की एक छात्रा ने जिला टॉप करते हुए पूरे झारखंड में पाँचवां स्थान प्राप्त किया है, जो समस्त समाज के लिए गर्व की बात है। फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी, रांची इन प्रतिभाशाली छात्रों की हौसला अफज़ाई करते हुए, सभी टॉप मुस्लिम छात्रों के उच्च शिक्षा में दाखिले का संपूर्ण खर्च वहन करेगी। यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस मे तनवीर अहमद,अध्यक्ष और कमर सिद्दीकी
महासचिव,फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी, रांची ने सयुंक्त रूप से दी.इस मौक़े पर तनवीर अहमद ने कहा कि जुलाई में मैट्रिक और इंटर के मेरिट से पास हुए छात्राओं के लिए जुलाई मे गाला अवार्ड सेरेमनी सह मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा की जरूरतमंद ऐसे मुस्लिम बच्चे या इंटर में 90% से ज्यादा नंबर लाये है उनके नामांकन का खर्च फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी रांची करेगी. इस मौक़े पर फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद, सचिव मो कमर सिद्दीकी, इरशाद अहमद, खालिद खलील और हाफिज जैनुल आबेदीन उपस्थित थे.

Leave a Response