फ़्रेंड्स ऑफ़ वीकर सोसाइटी हमेशा से शिक्षा और ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे रही है


आज दिंनाक 16 सितम्बर 2025, फ़्रेंड्स ऑफ़ वीकर सोसाइटी हमेशा से शिक्षा और ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे रही है। इसी क्रम में सोसाइटी को जानकारी मिली कि सोनम कुमारी,पंडरा निवासी जो थैलेसीमिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है और जिसे हर महीने दो बार रक्त चढ़ाना पड़ता है, पढ़ाई जारी रखने की इच्छा रखती है। सोनम ने मारवाड़ी कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए बड़ी मुश्किल से इंटर्रस्ट में पैसे लेकर अपना नाम लिखवाया था।
जब लहू बोलेगा के नदिम खान ने इस बच्ची के बारे में सोसाइटी को बताया तो फ़्रेंड्स ऑफ़ वीकर सोसाइटी ने तुरंत पहल की। सोसाइटी ने सोनम कुमारी को बुलाकर न केवल उसके द्वारा इंटर्रस्ट में लिए गए पैसे लौटाने में मदद की, बल्कि पढ़ाई और कपड़ों आदि के लिए पाँच हज़ार रुपये का चेक भी प्रदान किया।
इसके अलावा, डोरंडा के रहने वाले छात्र को भी सोसाइटी ने गॉस्नर कॉलेज में 12वीं कक्षा के रीएडमिशन के लिए चार हज़ार रुपये का चेक दिया। पिता डोरंडा में टेलर का काम करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। साथ ही साथ एक और छात्र को भी फ़्रेंड्स ऑफ़ वीकर सोसाइटी ने पाँच हज़ार रुपये का चेक देकर आगे की पढ़ाई जारी रखने में सहयोग किया।
इस मौके पर सोसाइटी के महा सचिव कमर सिद्दीकी ने कहा की सोसाइटी का मानना है कि तालीम हर बच्चे का हक़ है और किसी भी आर्थिक या किसी भी परेशानी के कारण किसी छात्रा की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए। फ़्रेंड्स ऑफ़ वीकर सोसाइटी आगे भी समाज के ऐसे ज़रूरतमंद तालिबइल्मो के साथ खड़ी रहेगी। इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी के महा सचिव कमर सिद्दीकी, लाहुबोलेगा के नदीम खान, मो. नौशाद आदि मौजूद थे।
भवदीय
तनवीर अहमद
अध्यक्ष
फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी, रांची
6299848424, 9431101871








