All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सूफी पंचायत द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

Share the post

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत: डॉक्टर सैयद इकबाल

रांची: समाजिक संस्था सूफी पंचायत अंतर्गत आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को इदरीसीय तंजीम उर्दू मध्य विद्यालय हिंदपीढ़ी रांची में पंचायत के अध्यक्ष मनव्वर हुसैन भुट्टू, सचिव अनवर हुसैन, वार्ड 23 के के पार्षद उम्मीदवार खालिद उमर, साजिद उमर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में रांची के सुप्रसिद्ध जनरल फिजिशियन डॉक्टर सैयद इकबाल हुसैन, डेंटल विशेषज्ञ डॉक्टर आसिफ इकबाल द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। वहीं डा. सैयद इकबाल हुसैन ने कहा कि इस तरह का शिविर हर महीने अलग अलग जगहों पर लगाकर गरीबों का उत्थान करना है।

डॉक्टर सैयद इकबाल हुसैन द्वारा संचालित इन्वेस्टीगेशन हाउस ऑफ पैथोलॉजी(सिकंड स्ट्रीट हिंदपीढ़ी रांची) में हर तरह के जांच पर बीस से चालीस प्रतिशत की छूट है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। आज के शिविर में लगभग सैकड़ों से ज्यादा लोगों का जांच कर दवाई दी गयी। शिविर में बीपी, शुगर, ईएसआर, हिमोग्लोबिन, इसी एंड डीसी आदि जांच निशुल्क किया गया। डॉक्टर सैयद इकबाल ने कहा कि ज्यादातर मरीज सीजनल ही हैं।

वहीं सूफी पंचायत के ओहदेदारों ने बताया कि हमारा पंचायत के द्वारा बीच बीच में सामाजिक कार्य हेतु कभी मेडिकल कैंप, सफाई कैंप, सामाजिक जागरूकता कैंप, वोटर जागरूकता कैंप करती आ रही हैं।

कैंप को सफल बनाने में डॉक्टर सैयद इकबाल, डॉक्टर आसिफ इकबाल, पंचायत के अध्यक्ष मनव्वर हुसैन भुट्टू, सचिव अनवर आलम, संरक्षक मो सलाहुद्दीन, वार्ड 23 के उम्मीदवार खालिद उमर, समाजसेवी साजिद उमर, मजीद उमर, मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, मो मेराज, मो इमरान आदि शामिल हैं।

Leave a Response