Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

वैश्य मोर्चा के प्रमुख सदस्यों-नीति निर्धारकों की बैठक आयोजित, 21 सदस्यीय संचालन समिति का गठन

Share the post

केंद्रीय समिति की घोषणा अगले माह, केंद्रीय अध्यक्ष अधिकृत

दोष-गुण के आधार पर प्रत्याशियों को समर्थन

आज झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमुख सदस्यों एवं नीति निर्धारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रांची के रेडियम रोड़ स्थित आलोका सभागार में की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया. बैठक में संपन्न स्थापना दिवस कार्यक्रम की समीक्षा, सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय समिति का गठन एवं विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया कि विपरित परिस्थितियों में भी वैश्य मोर्चा का 6वां स्थापना दिवस कार्यक्रम काफी सफल रहा. यह सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से सम्भव हो सका. वैश्य मोर्चा का गठन जिस उद्देश्य और मुद्दों को लेकर किया गया है, इसके लिए आगे भी आंदोलन और अभियान जारी रहेगा.


बैठक में तय किया गया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्थाई केंद्रीय समिति का गठन अगले माह नवंबर के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा. इसके लिए सर्वसम्मति से केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु को अधिकृत किया गया. जबकि सांगठनिक गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए 21 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु के अलावा हीरानाथ साहु, मोहन साव, सुरेश साहु, अश्विनी साहु, रामसेवक प्रसाद, परशुराम प्रसाद, अशोक गुप्ता, आदित्य नारायण प्रसाद, दिनेश्वर मंडल, कपिल प्रसाद साहु, लखन अग्रवाल, जगदीश साहु, डॉ. अरविंद कुमार, अनिल वैश्य, राजेन्द्र साहु, हलधर साहु को सदस्य बनाया गया है. बाकी चार सदस्यों को केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु मनोनीत करेंगे. राहुल कुमार साहु मीडिया प्रभारी बने रहेंगे.
चुनाव पर चर्चा करने के पाश्चात्य सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्य उम्मीदवारों का तो समर्थन किया जायेगा, लेकिन दोष और गुण का भी आकलन किया जायेगा. जो वैश्य होते हुए भी सामाजिक गतिविधियों से दूर रहें हैं और समाज से कोई मतलब नहीं रखते हैं, वैसे लोगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. जबकि सुरक्षित एवं अन्य सीटों पर वैश्य समाज के मुद्दों का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को मदद किया जायेगा. संचालन समिति की अगली बैठक 3 नवंबर को रांची में होगी.
~ भवदीय ~
महेश्वर साहु
केंद्रीय अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा

Leave a Response