Sunday, September 8, 2024
Blog

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र छात्राओं को फ्लोरेंस ग्रुप इंस्टीट्यूशन इरबा देगा सुनहरा अवसर

फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इरबा में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन इरबा लगातार 3 वर्षों से संस्थान के संस्थापक हाजी एहसान अंसारी के नाम पर छात्र छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कॉलरशिप कार्यक्रम आयोजित करते रही हैं साथ ही मेडिकलों में मांगी इलाज क़ो देखते हुए हांजी एहसान अंसारी के नाम पर मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसकी जानकारी देने के उद्देश्य से
मंगलवार को फ्लोरेंस इंस्टीट्यूशन नर्सिंग कॉलेज में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया, जहां संस्थान के डायरेक्टर डॉ.शाहीन कौशर डॉ.नाज़नीन कौसर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल छात्रवृति कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल के क्षेत्र में ऊंची उड़ने भरने का उम्मीद पालने वाले गरीब छात्र-छात्राओं क़ो सुनहरा अवसर देने के मकसद से 14 जुलाई को हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल स्कॉलरशिप परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जहां परीक्षा के सफल छात्राओं को पारामेडिकल के बीएमएलटी, डीएमएलटी,ओटी,ईसीजी, ओफ्थाल्मिक, क्रिटिकल केयर (आई सी यू), रेडियो इमेजिंग,एनेस्थीसिया एवं ड्रेसर के पाठ्यक्रम तथा फार्मेसी के बी० फार्म एवं डी० फार्म पढ़ाई कर भविष्य बनाने का अवसर दिया जाएगा, इसके अलावा फ्लोरेंस ग्रुप के सौजन्य से 20 जुलाई को निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प लगाया जायेगा। जिसमे राजधानी रांची के सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मेदान्ता ईरबा के प्रशिद्ध डॉक्टरों की टीम शामिल रहेंगे और क्षेत्र के गरीब मरीजों का सफल इलाज करेंगे, डॉक्टरों की टीम में डॉ.गगनजीत कौर, डॉ.निलेश मिश्रा, अमुल्या स्वाति, डॉ. कृष्णा कुमार दास, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ.मुकेश अग्रवाल, डॉ. रवी रौशन,स्पर्श आई केयर हॉस्पिटल के डॉ. स्वाति सिंह एवं फ्लोरेंस डेन्टल केयर से डॉ. नाजनीन कौशर द्वारा मरीजो का निःशुल्क उपचार करेंगे। संस्था के निदेशक डॉ. शाहीन कौशर ने अंत में कहा कि मेरे पिता हाजी एहसान अंसारी के सोच को आगे बढ़ाते हुए लगातार 2021 से संस्थान द्वारा छात्रवृति एवं हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है तथा आगे भी संस्थान द्वारा छात्रवृति एवं हेल्थ कैम्प का आयोजन करते रहेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से संस्थान के सचिव जीनत कौशर, डॉ. नाजनीन कौशर,डॉ. शाहीन कौशर,विनिशा बन्श्रीयर,सत्यप्रकाश हिमांशु,सुधीर कुमार खुंटिया, ज्योति ग्लोरिया इत्यादि लोग उपस्थित थे I

Leave a Response