…माननीय झारखंड राजपाल का बेहद आभार…


झारखंड के इतिहास में पहली बार माननीय महामहिम राजपाल महोदय श्रीमान संतोष कुमार गंगवार महोदय के द्वारा 12 जनवरी 2026(राष्ट्रीय युवा दिवस) को लोकभवन (राजभवन) में ही रक्तदान-महादान शिविर आयोजित हो रहा है,जिसमें रांची स्थित सभी विश्वविद्यालय,कॉलेज,सेना की स्थानीय बटालियन,अर्द्धसैनिक बलों की स्थानीय इकाईयों,झारखंड सशस्त्र बल,एनसीसी यूनिट, कॉलेज की एनएसएस शाखा की सक्रिय भूमिका रहेगी साथ ही रांची में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की उपस्थिति रहेंगी।

इस गर्वान्वित,मानवतावादी,भव्यतापूर्ण, सौभाग्यशाली,गौरवशाली,अभिभूति से भरा भव्यकार्यक्रम का सुखद अनुभव अभी उल्लेखित करने से ही महसूस हो रहा है तो उस समय के मानवीय अनुभव का क्या लाज़वाब ऐहसास होगा।
और तो और इस रक्तदान-महादान शिविर का माननीय महामहिम महोदय ने “रक्तदान-महायज्ञ” का नाम दिया है।
यह रक्तदान-महादान का निर्णय वह भी एक अभियान के रूप में जिसमें नैतिक-धार्मिक- व्यवहारिक-जीवंत होने का दृढ़संकल्प कर्तव्य के निर्वाहन से ओतप्रोत नामकरण “रक्तदान-महायज्ञ” का बोध है। बेहद लाज़वाब एवं लाज़मी ऐहसास।
बेहद ग़ैर मामूली/साहसिक फ़ैसला,सराहनीय, ऐतिहासिक,मानवीय,संवेदनशील,दृढ़संकल्पित,
मानवीय एहसास,प्रजा का व्यवहारिक एजेंडा,ज़मीन पर जाकर व्यवहारिक-मानवीय-जीवंत मुद्दों का हल करना,लाटसाहबी से जनहितकारी राजपाल होना मामूली निर्णय नही है,बेहद मानवीय संवेदना से भरपूर एक मानवीय राजपाल का ही हो सकता है,वरना महामहिम द्वारा रक्तदान-महादान शिविर वह भी राजभवन में,जहाँ यह सब आप सोच भी नही सकते है,वह भी राज्य के मुखिया/राज्य के कानूनी मालिक/राज्य के पहले नागरिक/राज्य के सबसे बड़े व्यक्ति/राज्य के लाटसाहब से असंभव/नामुमकिन/अव्यवहारिक है।
झारखंड राज्य के 25 वर्ष के गठन काल के इतिहास में किसी भी माननीय राजपाल महोदय द्वारा वह भी लोकभवन (राजभवन) रक्तदान-महादान शिविर पहली बार है,मेरी जानकारी में शायद ही अगल बगल के किसी भी दूसरे राज्यों के माननीय राजपाल के द्वारा हुआ हो।
पर आपके द्वारा “रक्तदान महायज्ञ” से हज़ारों-हज़ारों रक्त विकार रोग के गंभीर बीमारियों से जूझ रहें थैलेसीमिया/सिकल सेल एनीमिया/अप्लास्टिक एनीमिया के पीड़ित मासूम छात्र बच्चें की जान बचेगी,यह उस जूझती हुई पीड़ित माँ और पिता के सुखद एहसास से लाखों लाख दुआएं से मिलेगी आप शायद कल्पना भी नही कर सकते मैंने इनके हर एक पहलू पर बेहद नज़दीक़ से कार्य कर एहसास किया हूँ,बल्कि कर रहा हूँ और आगे भी मजबूती से दृढ़संकल्पित हूँ।
इस अभियान से कैंसर पीड़ित/डायलिसिस/रोड़ एक्सीडेंट/डिलीवरी केस एवं अन्य बीमारियों के रोगियों को फ़ौरी रक्त से राहत मिलेगी।
बस एक माननीय महामहिम से अनुरोध है कि झारखंड भर के सभी रेड क्रॉस सोसाईटी के ब्लड बैंक से राज्य के सभी नागरिकों को सभी तरह का ब्लड कंपोनेंट निःशुल्क मिलें जो अभी शुल्क लिया जाता है।
बेहद ग़ैर मामूली निर्णय और ग़ैर मामूली चेतना/संवेदना से भरपूर माननीय महामहिम राजपाल महोदय श्रीमान संतोष कुमार गंगवार महोदय का बेहद-बेहद आभार प्रकट।
….”लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची/झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन/झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी…
(संस्थापक एवं राज्य कॉर्डिनेटर नदीम खान द्वारा जारी)








