All India NewsBlogNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

उच्च न्यायालय द्वारा राज्य के शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान देने के आदेश पर का हर्ष व्यक्त करते हुए किया गया स्वागत, न्यायालय के आदेश का अनुपालन तय समय में सुनिश्चित करे विभाग : संयुक्त शिक्षक मोर्चा

Share the post

रांची, 08 दिसंबर 2025,
झारखण्ड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा की एक राज्य स्तरीय बैठक उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों के वर्षों से लंबित उत्क्रमित वेतनमान दिये जाने के आदेश के सिलसिले में भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रांत संयोजक आशुतोष कुमार तथा संचालन मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद के द्वारा किया गया।


बैठक का मुख्य बिंदु उत्क्रमित वेतनमान पर उच्च न्यायालय का निर्णय रहा। झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा राज्य के शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान देने के आदेश पर हर्ष व्यक्त करते हुए आदेश का स्वागत किया गया। बैठक में सभी वरिष्ठ सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।
मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद ने बताया कि छठे वेतन आयोग के द्वारा शिक्षकों के मूल कोटि के वेतनमान 4500 – 7000 को उत्क्रमित कर 6500 – 10500 में किया गया था, परन्तु सरकार द्वारा इसका लाभ शिक्षकों को नहीं दिया। बाद में अधिसूचना संख्या 2891, दिनांक 13 / 08 / 2014 के द्वारा इसका लाभ शिक्षकों को दिया गया, परन्तु वित्त विभाग के पत्रांक 3251, दिनांक 11 / 09 / 2014 के द्वारा इस पर रोक लगा दी गई। वर्तमान में उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों के पक्ष में फैसला देते हुए उत्क्रमित वेतनमान को आठ सप्ताह के अंदर निर्धारित करते हुए अगले चार सप्ताह में शिक्षकों को बकाया राशि का भुगतान करने का आदेश प्राप्त हुआ है।
मोर्चा के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा क्योंकि यह हमारा अधिकार है जिसे हर हाल में हम सभी प्रभावित शिक्षक लेकर रहेंगे।
इसी मुद्दे पर विचार करते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि मोर्चा के सभी पदाधिकारी और सदस्य राज्य के मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, वित्त सचिव और विभागीय मंत्री गण से मिलकर जल्द अपनी बात रखेंगे।
ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय द्वारा आठ सप्ताह का समय दिया गया है जिसमें वेतन निर्धारण करना है तथा अगले चार सप्ताह के पश्चात उनके बकाया भुगतान का आदेश भी दिया गया है। इसके लिए मोर्चा अपने स्तर से प्रयास करेगा।
सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लोहरदगा इकाई को बधाई दी कि उनके प्रयास से ही यह कार्य सफल हो पाया है।
उक्त महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के विभिन्न जिला के शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमे मुख्यरूप से मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, मक़सूद जफर हादी, राकेश कुमार, अजय कुमार, एनामुल हक़, अरुण कुमार, पंकज कुमार, मो० फखरुद्दीन, राघवेंद्र कुमार इत्यादि शिक्षक प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।

Leave a Response