latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsBloghealthJharkhand News

रांची जिला के सभी अंचल में हर मंगलवार जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है

Share the post

◆उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार जनता दरबार का आयोजन

◆आम नागरिक अपने लंबे समय से लंबित मुद्दों को लेकर अपने-अपने प्रखंड और अंचल कार्यालयों में पहुंचे

◆कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार लगातार रांची जिला के सभी अंचल में हर मंगलवार जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 15.07.2025 को जिला के विभिन्न अंचलों में संबंधित अंचल अधिकारी जनता की समस्याओं से अवगत हुए।

आम नागरिक सीधे अधिकारियों के साथ बातचीत कर सकते हैं और अपनी शिकायतों का समाधान पा सकते हैं।

यह पहल हर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों और अंचलों में आयोजित की जाती है, और पहले ही दिन से ही इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है।
आम नागरिक अपने लंबे समय से लंबित मुद्दों को लेकर अपने-अपने प्रखंड और अंचल कार्यालयों में पहुंचे। जिसमें मुख्य शिकायतें भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामले जैसे म्यूटेशन और अतिक्रमण, और अन्य शिकायत सुनी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी इन शिकायतों को सुना। उन्होंने कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया। जिन मामलों को और जांच की आवश्यकता थी, उनके लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

★ अबुआ साथी-9430328080★

जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप नंबर

Leave a Response