All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

हर स्टूडेंट उठा सकेगा सबसे बड़े मस्ती-कल्चर फेस्ट का लुफ्त; बिल्कुल मुफ्त

Share the post

कॉलेज लाइफ में पढ़ाई-लिखाई, असाइनमेंट और प्रैक्टिकल के बीच एक ही चीज़ सबसे ज्यादा स्पेशल होती है- मज़ा! पूरी हफ्ते की थकान के बाद हर स्टूडेंट चाहता है कि कोई ऐसी जगह मिले जहाँ बस खुलकर हँसा जाए, दोस्तों के साथ एन्जॉय किया जाए, नए लोग मिलें, स्टार्स को लाइव देखा जाए और अपना भी कोई टैलेंट स्टेज पर दिखाने का मौका मिल जाए। आईआईटी बॉम्बे का मूड इंडिगो वही जगह है, जहाँ पढ़ाई का सीरियस मोड ऑफ हो जाता है और पूरा कैम्पस तीन दिनों के लिए यूथ एनर्जी + मस्ती + क्रिएटिविटी का तीहार बन जाता है। और सबसे मज़ेदार बात, यह फेस्ट हर कॉलेज स्टूडेंट के लिए बिल्कुल मुफ्त है, फिर चाहे वह भारत का हो या बाहर का।

मस्ती, सीख और स्टार्स.. वह भी बिना एक पैसा खर्च किए 16 से 18 दिसंबर तक आईआईटी बॉम्बे का हर कोना जी उठेगा। कहीं संगीत की धुनें, कहीं डांस के स्टेप्स, कहीं फैशन, कहीं थिएटर, हर जगह अलग-अलग फिर भी खूबसूरत एनर्जी का समागम देखने मिलता है। ऐसे में, यह सिर्फ एक फेस्ट नहीं, स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा मौका है खुद को दिखाने और कुछ नया सीखने का।

1971 में छोटी सी शुरुआत से आज मूड इंडिगो एशिया का सबसे बड़ा कॉलेज कल्चरल फेस्ट बन चुका है। हर साल यहाँ देश-विदेश के बड़े कलाकार आते हैं और स्टूडेंट्स को लाइव एंटरटेनमेंट के साथ बेहतरीन अनुभव देते हैं।

इस बार सोनू निगम अपनी भावनात्मक और नॉस्टैल्जिक परफॉर्मेंस से दिल जीतेंगे, वहीं इंटरनेशनल इंडी-पॉप स्टार ध्रुव एक ग्लोबल फील जोड़ेंगे। हिप-हॉप प्रेमियों को सीधे मौत और कर्मा की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, जबकि रॉक और फ्यूज़न पसंद करने वालों के लिए चार दीवारी और सोलफुल आनंद भास्कर कलेक्टिव स्टेज संभालेंगे। इसके साथ ही बिस्मिल सूफी संगीत की गहराई लेकर आएँगे और बेल्जियम के ईडीएम कलाकार रोमियो ब्लैंको अपनी हाई-ऑक्टेन नाइट से माहौल जगमगा देंगे।

फिल्मी दुनिया से रकुल प्रीत सिंह, पुलकित सम्राट, कविता सेठ, अर्चना पूरन सिंह, विक्की कौशल और जयदीप अहलावत भी फेस्ट में चार चाँद लगाने पहुँचेंगे। कॉमेडी की कमान राहुल सुब्रमण्यन संभालेंगे। तो दोस्तों तारीखें याद रखिए: 16-18 दिसंबर। जगह: आईआईटी बॉम्बे। moodi.org पर रजिस्ट्रेशन करके तैयार हो जाइए तीन दिन के जबरदस्त फन, म्यूज़िक और जादू को जीने के लिए।

Leave a Response