Ranchi News

हर इंसान को साल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये :नकीब अहमद

Share the post

 

जी0 एम0 मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वृक्षारोपण कर हरियाली का दिया संदेश

कांके : वन महोत्सव हरियाली सप्ताह के अवसर पर मदनपुर पीठोरिया स्थित जी0 एम0 मॉडर्न पब्लिक स्कूल के ओखर गढ़ा स्थित नये परिसर में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने खुशी खुशी अपने शिक्षकों के साथ मिल कर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस से पूर्व स्कूल के निदेशक हसीब अहमद ने छात्र एंव छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विकास योजनाओं के बहाने और अन्य कारणों से पूरे विश्व में और विशेषकर भारत समेत हमारे राज्य झारखंड में बेतहासा पेड़ों को काटा गया है, परिणाम स्वरूप वर्षा बहुत कम और दिन प्रतिदिन धरती का तापमान बढ़ रहा है। उन्होनें कहा इस्लाम के अंतिम पैगामबर मोहम्मद सल्ल0 ने भी पौधारोपण पर काफी ज़ोर दिया और फरमाया कि ग़र कयामत आने वाली हो और तुम्हारे हाथ में एक पौधा हो तो वह ज़मीन में लगा दो। 

प्राचार्य नकीब अहमद ने कहा कि हर इंसान को साल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये अल्लाह के रसूल ने पौधों को बगैर जरूरत के काटने से मना फरमाया है। पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार फलदार व छायादार 80 पौधे लगाए गए हैं, जिनमें शिसम, महूगनी, गुलमोहर, पपीता, अमरूद, लीची, आम और दूसरे अन्य फलदार पौधे शामिल हैं। 

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में प्राचार्य प्रभारी इम्तियाज अंसारी, इंशा हसन और स्कूल के नविं व दसवीं के छात्र छात्राओं ने अपना विशेष योगदान दिया।

Leave a Response