All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ज़रूरी एलान: तमाम रांचीवासियों को पवित्र महीना रमज़ान के जुमा और रंगों का त्योहार पवित्र होली की मुबारकबाद

Share the post

ज़रूरी एलान: तमाम रांचीवासियों को पवित्र महीना रमज़ान के जुमा और रंगों का त्योहार पवित्र होली की मुबारकबाद
आप तमाम रांची वासियों से ये अपील की जाती है के इस बार (14/03/2025)मुस्लिम भाइयों का पवित्र महीना रमज़ान का दूसरा जुमा (शुक्रवार) और हिन्दू भाइयों का रंगों का पवित्र त्योहार होली एक साथ पड़ रहा है जो बहुत ही खुशी का पल है।
हमेशा की तरह इस बार भी दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारा , मुहब्बत, शांति, शौहर्द्ध बनाये रखते हुए सभी हिन्दू मुस्लिम भाई रांची शहर में गंगा जमुनी तहज़ीब की एक नई मिसाल कायम करेंगे।


हमारा शहर रांची जो हमेशा से हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है आज हम सब की ज़िम्मेदारी है के हम सब एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें और आपस में मिलजुल कर खुशियाँ बांटे।
एकरा मस्जिद कमिटी ने इस ऐतिहासिक मौके पर सभी हिन्दू मुस्लिम,सिख भाइयों को पवित्र महीना रमज़ान और रंगों के त्योहार पवित्र होली की तहे दिल से मुबारकबाद देती है और ये दुआ करती है के हमारा शहर रांची में अमन चैन,भाईचारा,शांति बरकरार रहे सभी ख़ुशहाल रहें और गंगा जमुनी तहज़ीब की नींव को मजबूत करें इस मौके पर एकरा मस्जिद कमिटी ने प्रशासन की तारीफ़ करते हुए कहा कि प्रशासन की मौजूदगी,सक्रियता, मुस्तैदी,सहयोग हमेशा से सराहनीय रहा है।

Leave a Response