All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ज़िक्रा ए स्कूल में मना ईद मिलन समारोह

Share the post

रांची: ज़िक्रा ए स्कूल में शनिवार 12 अप्रैल 2025 को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने एक-दूसरे को गले लगा कर किया। विद्यालय के निदेशक सह शहर क़ाज़ी रांची हाफिज अबुल कलाम एवं प्राचार्या अर्शी सबा ने संयुक्‍त रुप से बच्चों को मीठी सेवइयां खिलाकर किया।

Oplus_20054048

ज़िक्रा ए स्कूल में नर्सरी टू दसवीं तक सीबीएसई पैटर्न पर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई हो रही है। हाफिज अबुल कलाम ने बताया कि दीनी शिक्षा के साथ टॉप इनवायरमेंट जिसमें बच्चे स्कूल के पढ़ाई के साथ हिफज़ भी कर रहे है।

रांची का पहला इस्लामिक स्कूल 2006 से हिंदपीढ़ी में चल रहा है। बिल्कुल कम फीस में दोनों शिक्षा ज़िक्रा ए स्कूल में दिया जा रहा है। मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। स्कूल के निदेशक और अतिथियों ने कहा कि ईद आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द्र का संदेश देता है। यह सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है।

हमें एकता के साथ समाज को सशक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। मौके पर प्रिंसिपल अर्शी सबा, उप प्रिंसिपल सालेहा परवीन, हेड टीचर इशरत निशा, सुंबल सबा, सानिया रहमान, जैनब फातिमा, फरहा नाज, सानिया सबा, मासूम परवीन, रफत आलिया, फरहीन नाज समेत स्कूल परिवार और गार्जियन मौजूद थे।

Leave a Response