All India NewsBlogJharkhand News

आसान व शरई उमराह पैकेज अब रांची में

Share the post

अल मदनी उमराह डॉट कॉम का उद्धघाटन….. रांची : हज व उमराह में जाने के लिए रांची में अल मदनी उमराह डॉट कॉम का शुभारंभ रविवार को हुआ! राजधानी के डॉ फतेउल्लाह रोड स्थित आयशा टॉवर में अल मदनी उमराह डॉट कार्यालय का उद्धघाटन मौलाना असगर मिसबाही ने किया! आयशा टॉवर के प्रथम तल्ले में अवस्थित अल मदनी उमराह डॉट कॉम से दिसंबर 2025 में आजमीन उमराह रांची से जेद्दा रवाना होंगे! उमराह के लिए तरह के पैकेज हैं! सिल्वर पैकेज 75 हज़ार, गोल्ड पैकेज 95 हज़ार और डायमंड पैकेज 1लाख 5 हज़ार रूपये का निर्धारित है! उमराह पैकेज की खूबी यह है की मुअल्लिम मौलाना मुकर्रम मदनी रहेंगे! आलिम-ए-दीन के मुअल्लिम होने से आजमीन-ए-उमराह आसानी व शरई तरीके से उमराह के अरकान पूरे कर पाएंगे! जायरीन मक्का, मदीना और तायफ़ के 51 से जायद इस्लामी मुकामों की ज़ियारत कर पाएंगे! सभी यात्रियों को अल मदनी उमराह डॉट कॉम की तरफ से हदिया (फ्री) एहराम दिया जायेगा! जानकारी देते हुए डायरेक्ट मौलाना मुकर्रम मदनी ने बताया की उमराह में जाने वालों को मक्का में हरम से 500 मीटर के अंदर और मदीना में 150 मीटर के दायरे में ठहराया जायेगा! मक्का और मदीना में एसी बस की सर्विस होंगी!

Leave a Response