All India NewshealthRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

सिविल सर्ज़न एवं लहू बोलेगा के संरक्षक डॉ प्रभात कुमार जी के हाथों अर्ली 20 एजर्स रक्तदाताओं को लहू बोलेगा का छाता दिया गया

Share the post

राजधानी रांची का सक्रिय रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा” द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने का भी लगातार अभियान जारी रहता है, लहू बोलेगा का रक्तदान-महादान शिविर सदर अस्पताल ब्लड बैंक को समर्पित रहता है,आज उसी उपलक्ष्य में रांची के सहज़/संवेदनशील एवं व्यवहारिक सिविल सर्ज़न एवं लहू बोलेगा के संरक्षक डॉ प्रभात कुमार जी के हाथों अर्ली 20 एजर्स रक्तदाताओं को लहू बोलेगा का छाता दिया गया।
रक्तदाता छाता वितरण रांची सिविल सर्ज़न कार्यालय,सदर अस्पताल कैंपस में हुआ।

लहू बोलेगा द्वारा पूरे बरसात में स्पॉन्सर के सहयोग से 500 छाता रांची के सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं/रक्तदान आयोजकों/सामाजिक लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में रांची सिविल सर्ज़न डॉ प्रभात कुमार,लहू बोलेगा के नदीम खान,सदर अस्पताल के अर्ली 20 एजर्स रक्तदाता मो सुफ़ियान,मो रियान,अब्दुल काबीर,अबू रेहान जमील गद्दी शामिल थे।

….लहू बोलेगा”रक्तदान संगठन रांची….
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Response