All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

चुनाव प्रक्रिया की समय सीमा कम होने से उम्मीदवारो को काफी मेहनत करना पड़ेगा: मो असलम

Share the post

वार्ड 22 के उम्मीदवार मो असलम ने मतदाता सूची मिलने में विलंब होने पर कहा कि निर्वाचन शाखा रांची के कार्यालय में अव्यवस्था व्याप्त है बिना तैयारी के रांची नगर निगम चुनाव हो रहा शायद अधिसूचना के अनुसार 29 जनवरी से 4 फरवरी तक नामांकन फॉर्म प्राप्त करनेऔर नामांकन की तिथि निर्धारित करने के बावजूद दूसरे दिन भी वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा पहले के अपेक्षा इस बार चुनाव प्रक्रिया की समय सीमा कम होने से उम्मीदवार को काफी मेहनत करना पड़ेगा ऊपर से ये अव्यवस्था रांची नगर निगम चुनाव को प्रभावित कर सकती है उम्मीदवारों को इतने कम समय में मतदाता सूची में अपना नाम और समर्थक/प्रस्तावक ढूंढने एवं सत्यापित करवाने में भी एक दो दिन लग जाएंगे ऐसे में कुछ उम्मीदवार नामांकन से वंचित हो सकते है इसलिए निर्वाचन विभाग से आग्रह है कि कार्यालयकर्मी की संख्या को बढ़ा कर इस अव्यवस्था को दूर करे
मो असलम
वार्ड 22 पार्षद उम्मीदवार

Leave a Response