पारस हॉस्पिटल एचईसी में धूमधाम से मना डॉक्टर्स डे


रांची: पारस हॉस्पिटल एचईसी में मंगलवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे बड़े धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सीनियर डॉक्टरों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हॉस्पिटल के फैसिलिटी निदेशक डॉ. नीतेश कुमार का विशेष स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्होंने पारस हॉस्पिटल एचईसी से दोबारा जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पारस हॉस्पिटल एचईसी एक परिवार है, जहां हमसब मिलकर मरीजों के हित का ख्याल रखते हैं। इस सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज अनुभवी डॉक्टरों एवं टीम के सहयोग से हो रहा है। इसका लाभ मरीजों को हो रहा है और वे स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर्स डे के महत्व एवं उनके उद्देश्यों पर भी चर्चा हुई। मौके पर कई डॉक्टरों और हॉस्पिटल कर्मियों ने अपने चिकित्सा सेवा के साथ ही गाने से भी लोगों का मनोरंजन किए। वहीं, डांस और फनी गेम्स का भी आयोजन किया गया। डॉक्टरों ने मिलकर केक भी काटा एवं डॉक्टरों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य डॉक्टर्स एवं हॉस्पिटल प्रबंधन के अधिकारी आदि मौजूद थे।
पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि पारस हॉस्पिटल एचईसी में डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। यह दिन डॉक्टरों के समर्पण और सेवा भावना को सम्मानित करने का दिन है। हम गर्व के साथ इस दिन को मना रहे हैं और भविष्य में भी इसी भावना से मरीजों की सेवा करते रहेंगे।
