All India NewsNews

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का जिला सम्मेलन गुमला जिला के भरनो प्रखंड के करंज में बलदेव साहू की अध्यक्षता में संपन्न

Share the post

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का जिला सम्मेलन गुमला जिला के भरनो प्रखंड के करंज में बलदेव साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई । संचालन कलेश्वर साहू ने किया, सम्मेलन में वक्ताओं ने पिछड़ों को नौकरियों में 7 जिलों में आरक्षण शून्य होने पर गंभीर चिंता व्यक्त किया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा झारखंड में पिछड़ों के साथ घोर अन्याय किया गया है राज्य के सात जिलों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में आरक्षण शून्य करना सरकार की गंदी मानसिकता एवं दुर्भावना को प्रदर्शित करती । ये 7 जिले गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार , पूर्वी सिंहभूम और दुमका है इसके अलावा राज्य के 13 जिलों में एकल पदों को ST के लिए आरक्षित कर पिछड़ों को पंचायती राज व्यवस्था से दूर किया गया उनके अधिकार मारे गए है।पूरे भारत में पिछड़ों को नौकरियों में 27% आरक्षण दिया जा रहा है परंतु झारखंड में मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है जो संविधान के खिलाफ है , ऐसा कर झारखंड की सरकारों ने पिछड़ों के साथ महापाप किया है , इसके लिए पिछड़ों को एक होकर जोरदार आंदोलन करना पड़ेगा तभी पिछड़ा विरोधी भ्रष्ट सरकारों को हम जगा पायेंगे और अपने अधिकार पा सकते हैं। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा झारखंड में पिछड़ों को संगठित करने की आवश्यकता है मजबूत संगठन निर्माण करना होगा संगठित होकर जिलावर आंदोलन करने पड़ेंगे तभी हमें जीत मिलेगी। आज पिछले बटे हैं जिसका लाभ राजनीतिक पार्टियों उठाकर हमारे साथ छल कर रही है। उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक ने कहा कि पिछड़ी जातियों में आने वाले हिंदू मुसलमान को एक हो कर धारदार आंदोलन करना होगा , तब हम अपने अधिकार पा सकेंगे । गुमला के जिला सम्मेलन में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रधान महासचिव सदन प्रजापति, उपाध्यक्ष ललित चौधरी, संयोजक मनोज वर्मा, संतोष लाल, जगदीश साहू, अजीत विश्वकर्मा, किशोर साहू, नीलांबर साहू, सलमान अली, राजेश खन्ना, महमूद आलम, पन्ना वर्मा, उदाशन नायक, चुरामन यादव, आशिक अंसारी, सुधिर ओहदार के अलावा बड़ी संख्या में जिले भर के लोगों उपस्थित हुए।

Leave a Response