दिशोम गुरु शीबू सोरेन श्रद्धांजलि कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न


श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति, सर्वधर्म सदभावना समिति एवं सदभावना मंच के संयुक्त तत्वावधान में बिहार क्लब रांची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद स्वर्गीय शीबू सोरेन को विनम्र श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत हिन्दू, मुस्लिम,सिख, ईसाई के धर्म गुरु क्रमशः पंडित अजय पाण्डेय,हाजी माशूक,हरजीत सिंह सोलंकी एवं फादर जार्ज मिंज द्वारा अपने – अपने धार्मिक ग्रंथों के पाठ से किया। विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के प्रमुख प्रतिनिधियों ने दीप जलाकर एवं गुरु जी की तस्वीर पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम ने दिशोम गुरु स्वर्गीय शीबू सोरेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के मूल उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया। श्रृद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष सह श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति मोरहाबादी के संरक्षक राजीव रंजन ने कहा कि दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके द्वारा सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना को आगे रखकर झारखंड एवं झारखंडीयत का मशाल जिसे गुरु जी ने जलाया था, को आगे ले जाना है। गुरु जी सदा आदिवासियों, मूलवासियों, शोषित,दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों, एवं वंचित लोगों के हक व अधिकार के रक्षा की लड़ाई लड़ें हैं वे सदा एक एक झारखंडी के दिलों में जिंदा रहेंगे। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष समशेर आलम एवं ज्योति सिंह मथारी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श पर चलने की बात कही। आदिवासी संगठन के रत्न तिर्की,सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुमताज खान एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष फरीद खान ने शीबू सोरेन को भारत रत्न से नवाजे जाने की बात कही। रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह बिहार क्लब के महासचिव डॉ. अजीत सहाय ने शीबू सोरेन को वर्तमान के गांधी से सम्बोधित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम में आए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में श्री महावीर मंडल रांची महानगर सह पंजाबी हिन्दू बिरादरी रांची के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, सद्भावना मंच के अध्यक्ष मोईज अख्तर भोलू, बिहार क्लब के रंजन वर्मा, मुक्ति संगठन के प्रवीण लोहिया, युवा महावीर मंडल के नंद किशोर चंडेल, महानगर काली पूजा समिति के विनय सिंह, चर्च रोड दुकानदार समिति के हाजी माशूक, मार्निंग ग्रूप के अब्दुल खालिक नन्हू,वेन्स क्लब के संजय मिनोचा, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के कैप्टन सलूजा, चिश्तिया पंचायत के मो. इश्तेयाक, मौलाना आजाद कालेज के प्रोफेसर डॉ इलियास मजीद सहित चेम्बर आप कामर्स के पदाधिकारी ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में दीक ओझा, जयप्रकाश गुप्ता,जगदीश साहू, रवीन्द्र वर्मा, फिरोज अंसारी, आफताब आलम,जसीम हसन,मो.नौशाद,मनोज गुप्ता,संजय सोनी, राणा रंधीर,अब्दुल्लाह,प्रवीण टोप्पो, सुनील सिंह, राजेश चंद्र राजू,जमील अख्तर सोनू,जमील गद्दी, टिंकू , अमरनाथ साहू, अब्दुल रहमान, आजाद अली एडवोकेट, हुमायूं एडवोकेट , शहनवाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मो. इसलाम – अध्यक्ष
सर्वधर्म सदभावना समिति
7903259771
