All India NewsBihar NewsJharkhand News

सावन के उपलक्ष्य में श्रृद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया

Share the post

लोअर बाजार स्थित कर्बला चौक में सर्वधर्म सद्भावना समिति,, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी,चर्च रोड दुकानदार समिति एवं श्री महावीर मंडल रांची द्वारा स्वागत शिविर लगाकर सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर कांवरियों को पानी चाय देकर भव्य स्वागत किया गया एवं उसके आस्था की सफलता हेतु शुभ कामनाएं दी गई। शिविर के माध्यम से श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु दवा का भी वितरण किया गया। उक्त श्रवणी शिविर में मुख्य रूप से एसडीएम रांची उत्कर्ष कुमार, डीएसपी सह थाना प्रभारी लोअर बाजार दयानंद कुमार,पु नि सह थाना प्रभारी कोतवाली आदिकांत महतो, डेली मार्केट थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा सहित उनके कारवां में शामिल अनेक प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए। एसडीएम सहित सभी पदाधिकारियों ने सद्भावना। रुपी श्रवणी शिविर के माध्यम से अ‌मन के इस पैगाम देने में शामिल लोगों की काफी सराहना की एवं कहा कि इसे बरकरार रखना होगा।उक्त श्रवणी शिविर में मुख्य रूप से सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम,

सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, चर्च रोड दुकानदार समिति के अध्यक्ष हाजी माशूक,श्री महावीर मंडल रांची के सागर कुमार, दुर्गा पूजा समिति के जीतेन्द्र गुप्ता, अब्दुल खालिक नन्हू, जसीम हसन,मो. सरफराज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।मो. इसलाम, अकीलुर्रहमान, हाजी माशूक सहित सभी लोगों ने कहा कि हम सभी अपने गंगा जमनी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए इस शिविर के माध्यम से आम लोगों में अमन का संदेश देते हुए लोगों से अपील करते हैं कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर एकता एवं भाईचारे के लिए काम करें। उन्होंने आगे कहा कि आगामी तीन सोमवारी के अवसर पर इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा एवं रांची के उपायुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारियों को श्रवणी शिविर में आमंत्रित करते हुए उनके संदेश को आम जनता तक पहुंचने का काम किया जाएगा।
मो. इसलाम – अध्यक्ष
सर्वधर्म सद्भावना समिति
793259771

Leave a Response