All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन वोटर बनने की तारीख 15 दिन बढ़ाने की मांग

Share the post

अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव-2025 वोटर बनने की अंतिम तिथि 15 दिन के लिए बढ़ाई जाए…संयुक्त सामाजिक संगठनों/समाजसेवियों

आज अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव-2025 हेतु आवेदन एवं वोटर की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाने,फोटोयुक्त वोटर लिस्ट पर चुनाव कराने,आवेदन का फिजिकल वेरीफिकेशन करने,ड्राफ्टिंग वोटर को सार्वजनिक कर क्रॉस वेरीफाई करने,नियमित रक्तदाता को वोटर बनाने,वोटर/आवेदक का ब्लड ग्रुप लिखने, अंजुमन के चुनावी प्रक्रिया में सभ्य समाज के सामाजिक/पंचायतों/उल्लेमा/संगठनों को चुनाव के शुरुआती से अंतिम प्रक्रिया के हर स्तर से सहयोग देने हेतु शामिल किया जाए,बल्क में आवेदन जमा नही लिया जाए एवं बल्क आवेदन का विशेष फिजिकल वेरीफिकेशन होने समेत 09 सूत्री स्मार-पत्र सेंट्रल मोहर्रम कमेटी रांची के महासचिव अकिलुर रहमान साहब के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों/समाजसेवियों/रक्तदान संगठन/रक्तवीरों के द्वारा 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव-2025 के चुनाव संयोजक जनाब मुफ़्ती अनवर क़ासमी साहब को अंजुमन के कार्यालय, अंजुमन प्लाजा रांची में दिया गया।

चुनाव संयोजक मुफ़्ती अनवर क़ासमी साहब ने कहा कि इस मुद्दों पर विचार कर व्यवहारिक कार्य किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी रांची के महासचिव अकिलूर रहमान,लहू बोलेगा के नदीम खान,आमया संगठन के एस.अली,मुस्लिम युवा मंच के शहीद अय्यूबी,वरिष्ठ पत्रकार हाज़ी फ़िरोज़ ज़िलानी,झारखंड युवा मंच के अरशद कुरैशी,मुस्लिम यूनाईटेड फ्रंट के महफूज़ आलम,आमया के जिला महासचिव मोजाहिद अंसारी,रक्तवीर इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,आरटीआई एक्टिविस्ट अकरम राशिद,पत्रकार/यूटूबर्स बुलंद अख़्तर,डोरंडा मिल्लत पंचायत सचिव आतिफ़ अंसारी,रक्तवीर/समाजसेवी मो बब्बर,रक्तवीर/समाजसेवी साज़िद उमर,मिल्लत पंचायत पथलकुदवा अध्यक्ष जावेद खान एवं शामिल थे।

Leave a Response