All India NewsBloghealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मोमेनिन चौरासी का प्रतिनिधिमंडल मिला मरहूम आफताब अंसारी के परिवार से

Share the post


आज दिनांक 30/7/2025 को जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड का प्रतिनिधिमंडल मरहूम आफताब अंसारी के पैतृक गांव-लारी कला, जिला-रामगढ़ जिले में मरहूम आफताब अंसारी के परिवार से मिला । प्रतिनिधिमंडल ने मरहूम परिवार को सांतावना दिया और आश्वासन दिया की ईस दुख की धडी में जमिअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड दुखित परिवार के साथ है। मरहूम आफताब अंसारी के परिवार में मां, पत्नि, भ़ाई,और एक दस साल की बेटी है। मरहूम अपने परिवार के एकलौते कमाने वाले थे। मरहूम के परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या हो गई है। बात चित में मालुम हुआ की अभी तक सरकार या प्रशासन की तरफ को मुआवजा नहीं मिला है।

जमिअतुल मोमेनिन चौरासी ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपकर मांग करती हे की –

  1. सम्पूर्ण मामला की जांच CBI से कराया जाए और दोषियों पर कारवाई हो।
  2. मृतक आफताब के परिवार का भरण पोषण के लिए झारखंड सरकार 50 लाख रुपया दे ।
  3. मृतक आफताब की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले।
  4. टाइगर फोर्स पर प्रतिबंध लगाया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में मासटर सादिक अंसारी, मो शमीम अखतर, शोएब अंसारी, मो जबीउललाह, अतिकुररहमान, फिरोज अख्तर, सरताबआलम, मो जैदी, अब्दुल्लाह सोनु,शकील अंसारी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Response