All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम पर जानलेवा हमला

Share the post

रांची: पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम पर जानलेवा हमला। मोहल्ले वासियों ने बचाई उनकी जान। असामाजिक तत्वों ने चाकू से हमला किया और उनके साथियों ने फायरिंग करते हुए भाग निकला। मोहल्ले वासियों के मुताबिक अप्पू नामक व्यक्ति ने छुरा निकालकर पूर्व पार्षद पर हमला कर रहा था, मोहल्ले वासियों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले किया। घटना माधव प्रेस रोड का है। जहां से खबर पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को मिली के उस गली में छिनताई हो रहा है। जब असलम वहां पहुंचे तो कुछ लोग को हटाए। अप्पू नामक व्यक्ति से बाता बाती हो गई। इतने में छुरा निकालकर हमला कर दिया। उसके दो साथी फायरिंग करते हुए भाग निकले। मोहल्ले वासियों और उनके दोस्तों ने मोहम्मद असलम को तुरंत सदर अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है। उक्त जानकारी उनके दोस्त नदीम इकबाल ने दी है।

Leave a Response