कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाए गए अतीक और अशरफ के शव, परिजनों की मौजूदगी में किया गया सुपुर्द-ए-खाक
प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad Killed) और उसके भाई अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. दोनों का शव कसारी मसारी कब्रिस्तान कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा और फिर परिजनों की मौजूदगी में उन्हें दफनाया गया. इसी कब्रिस्तान में कुछ ही दिन पहले एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद को भी दफनाया गया था. कब्रिस्तान में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया. इससे पहले अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया, इस पोस्टमार्टम को पांच डॉक्टरों के पैनल ने किया. वहीं अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है और प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
यहां तक की पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. उनकी हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. प्रयागराज के शाहगंज थाने में दोनों की हत्या की एफआईआर भी दर्ज की गई है. बता दें कि कल शनिवार (15 अप्रैल) को अतीक और अशरफ की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाए जा रहे थे. इसी दौरान वे मीडिया से बात करने लगे. तभी वहां तीन हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस घटना का संज्ञान लिया था. सीएम ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी. सीएम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का भी निर्देश दिया था. वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है. विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर है. अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.

You Might Also Like
पासवा झारखण्ड ने प्राइवेट स्कूलों कि समस्या को लेकर किया वर्चुअल बैठक
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य में संचलित निजी विद्यालयों कि समस्याओं के संबंध में एसोसिएशन के कार्यकारी...
All India NewsJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi NewssporttechnologyUncategorizedUp News
یک روزہ مجلس تحفظ اوقاف و آغاز تعلیم پروگرام کا انعقاد
یہ مدارس کے بچے معاشرے کی ریڑھ کی ہڈی ہیں: مولانا تہذیب الحسن رانچی: یک روزہ مجلس تحفظ اوقاف و...
AIMIM रांची विधान सभा अध्यक्ष महताब आलम ने यूपी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा
AIMIM रांची विधान सभा अध्यक्ष महताब आलम ने यूपी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा कि सम्भल के शाही जामा मस्जिद...