All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

शाहिन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इरबा में बाल दिवस पर कल्चरल कार्यक्रम आयोजित,नन्हें बच्चों की प्रतिभा ने सबका मन जीता

Share the post

ओरमांझी। शाहिन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इरबा रांची में बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों से सजा एक आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहाँ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित इस समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से हुई.इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम में नात पाक,तिलावत.भाषण,नाटक प्रस्तुति,सहित रोचक खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और वातावरण में उत्सव का रंग भर दिया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावट से संवारा गया,जिससे पूरा स्कूल उत्साह और खुशी से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सहित सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से उपहार तथा मैडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम की समाप्ति पर स्कूल के डायरेक्टर हसीब अंसारी ने छात्राओं को बाल दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा शाहिन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बच्चों के अंदर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी,
बच्चों के जीवन में अनुशासन, सफलता हासिल करने के गुण,और सकारात्मक सोच पैदा करने में मदद प्रदान करना स्कूल का दायित्व है.

स्कूल स्थापना के महज 7 महीना में ही स्कूल ऊंचाइयों की ओर जा रही हैं.आने वाले दिनों में यह स्कूल देश के मानचित्र पर उभर कर आएगा. हमारे शिक्षक शिक्षिकाएं काफी मेहनती व अनुभवी है. जिनकी बदौलत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है.कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों तक यह प्रेरक संदेश पहुँचा कि सीखना सबसे सुंदर तब होता है जब उसमें रचनात्मकता और समूहभाव शामिल हो। वहीं टीचरों को यह संदेश मिला कि बच्चों की छोटी-छोटी उपलब्धियों की भी सराहना उनके आत्मविश्वास और विकास को नई दिशा देती है।बाल दिवस समारोह हर्ष,उल्लास और मुस्कान से भरपूर माहौल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कुल के सचिव जावेद अहमद जुनैद अंसारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं समस्त सहयोगी स्टाफ ने सराहनीय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Response