All India NewsBloghealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की सफलता के लिए कोर कमिटी की बैठक संपन्न

Share the post

1500 साल पूरा होने की खुशी में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस एतिहासिक रुप से मनाया जाएगा – मो. सईद।
सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी सह एदारा -ए-शरीया झारखंड के सरपरस्त मो. सईद की अध्यक्षता में सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के कोर कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जुलूस ए मोहम्मदी की सफलता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे जनसमपर्क अभियान पर वक्ताओं ने चर्चा किया। सरपरस्त मो. सईद ने तमाम लोगों से अपने मुहल्लों को सजाने एवं हर घर में परचम लगाने की अपील की साथ ही साथ पैगम्बर मुहम्मद (स) के यौमे विलादत के 1500 साल पूरा होने की खुशी में कुछ नया करने की बात कही। मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी व मौलाना डा ताजुद्दीन रिजवी ने प्रत्येक क्षेत्र से निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के प्रमुख पदाधिकारियों से अपील की है कि जुलूस में शामिल किए जाने वाले बैनर व पोस्टर में अपने कमिटी के नाम के साथ साथ 1500 साल जरूर लिखें। मो. इसलाम एवं अकीलुर्रहमान ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र से निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को सुचारू रूप से निकाले जाने से सम्बन्धित गाईडलाइन जल्द जारी कर दिया जाएगा जिसमें डीजे सहित बड़ी गाड़ी प्रतिनिधित के साथ साथ गाड़ियों की सजावट 13 फीट की ऊंचाई से कम हो जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी होगा। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से ही निकलकर निर्धारित मार्ग से होते हुए समापन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जुलूस की सफलता के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा एवं आपसी भाईचारे का पैगाम देने के लिए विभिन्न वर्ग के प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मो. सईद, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डा ताजुद्दीन रिजवी, अकीलुर्रहमान ,मो. इसलाम, मो तौहीद, शहर काजी मौलाना मसूद फरीदी, मुफ्ती मो. जमील, मौलाना मो. नेजाम, कारी अय्यूब, अब्दुल कादिर रब्बानी, आफताब आलम, मौलाना नूर मोहम्मद,मो.कलाम , मो. चांद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response