All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मौलाना आजाद लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर के कनवीनर ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा जारी किया

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

कम संसाधन हमने बेहतर कार्य किया: लतीफ आलम

रांची: मौलाना आजाद लाइब्रेरी एंड कोचिंग सेंटर के कनवीनर मो लतीफ आलम ने आज 31 जुलाई 2025 को अपने कार्यकाल का ब्यूरो जारी किया। उन्होंने स्टेडी सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 2023 से 2025 ढाई साल के कार्यकाल में 50 से अधिक छात्राओं यहां के कोचिंग सेंटर से पढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। लतीफ आलम ने कहा कि जिस सोसाइटी, संस्था, अंजुमन, मदरसा, मस्जिद कमेटी के लोगों ने मुझपर भरोसा करके अंजुमन इस्लामिया भेजा था और जो अंजुमन के तरफ से मुझे जिम्मेदारी दी गई थी उसे हमने बखूबी निभाया। कम संसाधन में हमने बेहतर किया। उन्होंने कहा कि अगर अंजुमन इस्लामिया से कुछ बजट मिलता तो हम और भी बेहतर करते।

oplus_3145728

मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर से पढ़कर पीजीटी टीचर में चार, झारखंड ग्रामीण पुलिस में दो, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर में एक, इनकम टैक्स में एक, आईटीआई इंस्ट्रक्टर में दो, यूजी नेट में तीन, जी मैंस में एक, बीपीएससी टीचर में एक, सहायक आचार्य शिक्षक में 24, सीजीएल में 12 और इस तरह से विभिन्न क्षेत्र में यहां से पढ़कर निकले हुए बच्चे नौकरी कर रहे हैं। मैट्रिक क्रैश कोर्स में 100% रहा। हमारे इस लाइब्रेरी में 300 से ज्यादा छात्र-छात्राएं स्टडी कर रहे हैं। लतीफ आलम ने कहा के हमें सालाना खर्च 5 लाख की जरूरत है। अगर यह मिल जाता तो हम जीपीएससी, यूपीएससी में आगे बढ़ जाते। लेकिन हमें एक रुपए भी कहीं से नहीं मिला हमने कई बार कंप्यूटर क्लास के लिए कंप्यूटर की मांग कि। मुझे अफसोस है वित्तीय सहायता की कमी के कारण हम बहुत से काम नहीं कर पाए। इससे पहले भी हमने अपना रिपोर्ट अध्यक्ष और सचिव को दिए है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लतीफ आलम के साथ अफजल खान, अरशद ज्या, अतिकूर रहमान, काशिफ़ राजा शामिल थे।

Leave a Response