विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर जिला स्कूल में कार्यशाला और औषधि उपवन का निर्माण


रांची : जैव विविधता के संरक्षण करने हेतु झारखंड जैव विविधता पर्षद के द्वारा स्थानीय स्तर पर राज्य में लगातार कार्यशाला संजीव कुमार PCCF सह सदस्य सचिव द्वारा किया जा रहा है. इसी उद्वेश्य से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर ATVS जिला स्कूल, रांची में एक कार्यशाला के साथ औषधीय उपवन का निर्माण किया गया एवं उनके औषधीय गुणों को बच्चों एवं उपस्थित शिक्षकों को पर्षद द्वारा बताया गया. सदस्य सचिव ने बताया कि मनुष्य एवं जड़ी बूटी का उपयोग पीढी दर पीढी किया जाता रहा है जो एक पारंपरिक ज्ञान है जिसके बारे में या उपयोग दिन प्रति दिन घटता जा रहा है अंतराष्ट्रीय उद्देश्यों में इसकी चर्चा और संरक्षण हेतु जैव विविधताओं के प्रति रुचि लाने का प्लानिंग किया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों को जागरूक किया जाए एवं उपयोग की पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित किया जाने की अपील सदस्य सचिव ने किया . विश्व प्रकृति संरक्षण एवं जैव विविधता दिवस पर आदिल अज़ीम जिला परिषद सदस्य सह बायोडायवर्सिटी बोर्ड के जिला सचिव ने कहां की हमें प्रकृति संरक्षण की जरूरत है प्रकृति के संरक्षण के लिए हमें विकास और प्राकृति के बीच बैलेंस बनाकर चलना होगा.

डॉ यास्मीन प्रिंसिपल जिला स्कूल ने सदस्य सचिव की सोच को लोगो के बीच में सराहा और उपस्थित प्रतिभागियों के साथ जैव विविधता के संरक्षण की शपथ भी लिया कार्यक्रम में जिला परिषद के सदस्य आदिल अजीम,डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी, पर्षद सदस्य ने भी अपनी विचार को साझा किया साथ में पर्षद के हरि शंकर लाल तकनीकी पदाधिकारी ने प्रस्तुतीकरण में स्थानीय प्रजातियों प्रबंधन समिति एवं अधिनियम के विस्तृत जानकारी दिया इस कार्यक्रम में पर्षद के मनीष कुमार,सुनील कुमार,धीरेन्द्र कुमार,मोनी कुमारी एवं विभिन्न महाविद्यालय से चयनित इंटर्न साथ में पल्लवी भारती ने भी भाग लिया।

