All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

नेहरू पार्क की अव्यवस्था पर कांग्रेस का आक्रोश

Share the post

कार्यकर्ताओं ने स्वयं किया सफाई और रंग-रोगन

रांची: राजधानी रांची के सेल सेटेलाइट कॉलोनी स्थित नेहरू चिल्ड्रन पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा और पार्क की अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि भूषण राय ने कहा कि जिस व्यक्ति ने आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया, आधुनिक भारत की नींव रखी, उनकी प्रतिमा और पार्क की देखभाल पर केंद्रीय सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का ध्यान नहीं है।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वयं आगे आकर पार्क की साफ-सफाई की और प्रतिमा को रंग-रोगन कर आदरणीय नेहरू जी को श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि भूषण राय, जगदीश साहू, निरंजन पासवान, जगन्नाथ साहू, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव, एम.डी. मुजीब, बप्पी सिंह, विकास सिंह, रवि गोस्वामी, नितीश तिर्की, महेश राय, विवेक सिंह, अमित कुमार, भारत कुमार, अमर सिंह, करण नायक और अन्य कार्यकर्ताओं ने खुद साफ सफाई कर, प्रतिमा की रंग रोवन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे अपने नेता की प्रतिमा और पार्क की देखभाल के लिए स्वयं जिम्मेदारी लेते हैं और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि पार्क के रखरखाव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की गैर जिम्मेदाराना कार्य को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा देश इतिहास मिटाने की साजिश में लगी है, संस्थाओं का दुरुपयोग में लगी है लेकिन वह पूर्णरूप कभी सफल नहीं हो पाएगी।

Leave a Response