All India NewsJharkhand News

कांग्रेस ने मुसलमानों को एक बार फिर वहीं किया….?: अबुल कलाम

Share the post

चान्हो, रांची और लोहरदगा में मुसलमानों की इतनी बड़ी आबादी रहते हुए भी कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष बनाने से किया मुसलमानों को किनारा, अबुल कलाम आजाद, एमपी और एमएलए हम बनाते हैं , क्या हम जिला अध्यक्ष भी बनने के काबिल नहीं है कांग्रेस ने आजादी के बाद से आज तक मुसलमानों को वोट बैंक समझ रखा है के मुसलमान जाएगा कहां , अभी भी वक्त है मुसलमानों को अध्यक्ष पद दिया जाए रांची जिला लोहरदगा जिला दोनों जगह में वरना आने वाला वक्त में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें , वोट लेने के लिए वक्त में हम लोग सब भाई भाई हैं यह आप ही लोग कहते हैं और जब किसी पद की बात आती है तो हम लोग मुसलमान हो जाते हैं , भेदभाव को खत्म करें जो मेरा हक है मांगने का हम कांग्रेसियों से मांग रहे हैं सोच विचार करें फैसला आपके एखतेयार में है, अबुल कलाम आजाद टांगर चान्हो रांची झारखंड

Leave a Response