All India News

कांग्रेस ने चलाया “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस नेता शशि भूषण राय व समर्थक रहें मौजूद

Share the post

राजधानी रांची रेलवे स्टेशन स्थित चुटिया प्रखंड में युवा समाजसेवी व प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव द्वारा “वोट चोर गद्दी छोड़” के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया , इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय व समर्थक मौजूद राहें।

इस हस्ताक्षर अभियान में रेलवे कॉलोनी, अमरावती, कृष्णापुरी , द्वारिकापुरी, रामनगर के कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी नेता विपक्ष राहुल गांधी जी के प्रति समर्थन दिखाते हुए कहा की जिस तरह से वोट चोरी कर संविधान के गला घोटा जा रहा है, उसे देश उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा एवं हम सब कांग्रेस पार्टी के इस मुहिम में उनके साथ खड़े हैं।

मौके पर क्षेत्र के कई प्रबुद्ध जन एवं कांग्रेस समर्थक मौजूद थे एवं सभा को संबोधित करते हुए श्री शशि भूषण ने कहा कि अभी उन्होंने चार जिलों का दौरा किया है जिसमें खूंटी, गढ़वा ,लातेहार और पलामू है। इसके अलावा पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान को अपार समर्थन मिल रहा है और लोग भा•ज•पा के सत्ता दुरुपयोग से परेशान है ।

उन्होंने पूरी टीम एवं सभा में मौजूद सभी लोगों के प्रति अपने आभार व्यक्त किया कि जिन्होनें इस हस्ताक्षर अभियान को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बप्पी सिंह, विकास सिंह, नीतेश तर्की , अजय महली, महेश राय, भरत कुमार ,विवेक सिंह, रवि नायक व उज्जवल मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Response