All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को ब्लड डोनर रिप्लेसमेंट कार्ड लागू करने के लिए बधाई दिया

Share the post

स्वैच्छिक रक्तदान संगठन समाज के लिए बेमिसाल है : प्रदीप यादव

रांची : कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के रांची स्थित सरकारी आवास पर झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कोऑर्डिनेशन कमिटी जिसमें 30 संस्थाओं का संगठन शामिल है.इसके स्टेट कोऑर्डिनेटर नदीम खान के साथ सूरज झंडाई, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास, करण अरोड़ा,असफर खान,

साजिद उमर, मो बाबर,अकरम राशिद इत्यादि सदस्य ने स्वैच्छिक रक्तदाता को डोनर कार्ड फोटो सहित डोनर कार्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी होने पर झारखंड विधानसभा में बजट सत्र भी जोरदार ठंग से उठाने पर आभार व्यक्त किया मौके पर प्रदीप यादव ने सरकार के साथ-साथ रक्तदाता संगठनों का भी आभार व्यक्त किया. आगे भी यदि कोई जरुरत हुई तो मामले को सरकार के समझ रखने की बात कही.अब राज्य में खून के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होगी.

Leave a Response